कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज बुधवार से हो रहा। सीरीज का पहला मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तैयारी में जुटी हैं। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे। इस बीच दो खिलाड़ियों के लड़ाई करते तस्वीर सामने आ गई। ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के नहीं बल्कि भारतीय हैं। दरअसल प्रैक्टिस खत्म होते ही कुलदीप यादव और मनीष पांडेय को पता नहीं क्या सूझी की एक-दूसरे से लड़ने लगे। कुलदीप ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लड़ाई वाली तस्वीर भी साझा की।

आपस में लड़ बैठे ये दो खिलाड़ी

इस फोटो में आप देखेंगे कि मनीष अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप का हाथ मरोड़ रहे हैं। इस लड़ाई में कुलदीप हल्के पड़ने लगे। फोटो पोस्ट करते हुए कुलदीप लिखते हैं, 'मनीष पांडेय और उसकी बचकानी हरकत ने स्ट्रेचिंग को लड़ाई का रुप दे दिया। खैर गाबा में प्रैक्टिस के दौरान मनीष के साथ काफी मजा आया।' साथी खिलाड़ी के साथ यह लड़ाई भले ही हंसी-मजाक हो मगर कंगारुओं के खिलाफ मैदान में भारतीयों को असली जंग लड़नी पड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना कभी भी अासान नहीं रहा। ऐसे में गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी टीम इंडिया को मैच के दौरान हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस के दौरान आपस में लड़ने लगे ये दो भारतीय खिलाड़ी,सामने आई फोटो

आंकड़ों में भारत है आगे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले दस सालों में कुल 15 टी-20 मैच खेले गए। जिसमें भारत को जहां 10 बार जीत मिली वहीं कंगारुओं के खाते में सिर्फ पांच मैच आए। यानी कि क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में भारत की बादशाहत चलती है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत मात्र 33.33 का है। ऑस्ट्रेलिया में भारत का टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अभी तक कुल तीन टी-20 सीरीज खेली हैं जिसमें एक सीरीज भारत ने जीती, एक ऑस्ट्रेलिया ने तो एक ड्रॉ रही। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 2007 में भारत एक मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया गया था जो कंगारुओं के नाम रहा। वहीं दूसरी सीरीज 2012 में खेली जोकि 1-1 से ड्रा रही। वहीं तीसरी सीरीज 2016 में खेली जिसमें भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया। यानी कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को कुल 6 मैचों में 4 में जीत मिली और 2 में हार।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज से जुड़े ये रोचक रिकाॅर्ड नहीं पता, तो क्या पता

पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाला बल्लेबाज ये भारतीय है

Cricket News inextlive from Cricket News Desk