1 विकेट पर 55 रन थे

इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 30.1 ओवरों में 3 विकेट पर 111 रन बनाए तब खेल रोकना पड़ा और इसके बाद खेल शुरू नहीं हो पाया। इमरूल कायस 59 और शाकिब अल हसन बगैर खाता खोले क्रीज पर हैं। रविवार को मैच का अंतिम दिन है।विराट ने ईशांत शर्मा के साथ दूसरे छोर से अश्विन से गेंदबाजी की शुरुआत करवाई। उनका यह निर्णय कामयाब रहा जब अश्विन ने तमीम (19) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों स्टंप करवाया। इसके बाद जब बांग्लादेश ने 12.4 ओवरों में 1 विकेट पर 55 रन बनाए थे उस वक्त वर्षा के कारण खेल रोकना पड़ा था। 27 रनों पर पहला झटका लगने के बाद इमरूल और मोमिनुल हक (30) ने जमकर खेलते हुए घरू टीम की पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की भागीदारी की।

हल्की वर्षा के कारण खेल

यह साझेदारी मजबूत हो रही थी कि अचानक मोमिनल ने हरभजन की गेंद पर लंबा शॉट लगाने की कोशिश की और वे उमेश यादव को मिडऑफ पर कैच थमा बैठे।बांग्लादेश इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि अश्विन ने अगले ओवर में कप्तान मुश्फिकुर रहीम को लेग स्लिप पर रोहित शर्मा के हाथों झिलवा दिया। बांग्लादेश की पारी में जब 30.1 ओवर हुआ था तभी खराब रोशनी और हल्की वर्षा के कारण खेल रोकना पड़ा था। इस वक्त इमरूल 59 और शाकिब बगैर खाता खोले क्रीज पर थे। अंपायर्स ने तुरंत लंच की घोषणा कर दी। इसके बाद दूसरे सत्र में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। इसी प्रकार अंतिम सत्र में खेल होने की कोई आशा नहीं देखकर स्थानीय समयानुसार अंपायर्स ने दोपहर 4 बजे दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk