कानपुर। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेला गया तीसरा और आखिरी मैच भारत भले ही हार गया। मगर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के लिए ये मैच काफी खास रहा। धोनी का यह 300वां टी-20 मैच था। माही ने अपने टी-20 करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी। तब से लेकर अब तक आईपीएल, इंटरनेशनल और सभी तरह के टी-20 मैच मिलाकर माही ने 300 मैचों का आंकड़ा छू लिया। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में धोनी से पीछे रोहित शर्मा है जिनके नाम 298 टी-20 मैच दर्ज हैं। वहीं सुरेश रैना 296 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

300 टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने एमएस धोनी,5 टीमों की तरफ से खेले हैं ये मैच

धोनी ने 5 टीमों की तरफ से खेले ये मैच

आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी ने ये 300 मैच पांच टीमों की तरफ से खेले हैं। इसमें सबसे ज्यादा 169 मैच चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, माही ने सीएसके की ओर से 145 मैच आईपीएल में और 24 मैच चैंपियंस लीग में खेले। इसके अलावा धोनी ने 96 टी-20 इंटरनेशनल भारत की तरफ से खेेले। वहीं आईपीएल में ही 30 टी-20 मैचों में धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से हिस्सा लिया था। इसके अलावा झारखंड के लिए माही ने 4 टी-20 खेले वहीं भारतीय एकादश की ओर से एक टी-20 खेला।

300 टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने एमएस धोनी,5 टीमों की तरफ से खेले हैं ये मैच

महेंद्र सिंह धोनी के 300 टी-20 मैच -

टीमटूर्नामेंटमैच
चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल145
चेन्नई सुपर किंग्सचैंपियंस लीग24
भारतटी-20 इंटरनेशनल96
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्सआईपीएल30
झारखंडटी-20 टूर्नामेंट4
भारतीय एकादशइंग्लैंड दौरे पर1

Ind vs Nz : धोनी ने बचाई तिरंगे की लाज, झंडा जमीन पर रखकर फैन पोछने जा रहा था जूता

Ind vs Nz : एक रन के लिए धोनी ने ऐसा शाॅट मारा, जो 140 साल से किसी क्रिकेटर ने नहीं खेला

Cricket News inextlive from Cricket News Desk