कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 34वां मुकाबला गुरुवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच सॉउथैंप्टन में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले को लेकर दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इस वर्ल्डकप में अब तक चार मैच बारिश में धुल गए हैं, हालांकि इस मैच में ऐसा कुछ खतरा नजर नहीं आ रहा है। मौसम पूर्वानुमान की मानें तो सॉउथैंप्टन में बारिश नहीं होने की संभावना है। यानी कि भारत-वेस्टइंडीज मैच में बारिश खेल में खलल नहीं डालेगी।

पिच का रखा जा रहा खास ख्याल

इंग्लैंड में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। वहीं मैदान के पिच हॉलर कवर और बाकी मैदान शीट्स से ढका हुआ है। कई मैचों में बारिश होने के बाद स्टेडियम स्टाफ भी सतर्क है और कोशिश कर रहा है कि बारिश की वजह से पिच को कोई नुकसान ना हो। रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड में भले ही बारिश हो रही हो, लेकिन पिच का खास ध्यान रखा गया है।

हवा में रहेगी नमी

दिन भर धूप खिले रहने, मौसम के खुश्क रहने और हवा में थोड़ी नमी होने का अनुमान है। बता दें कि इंग्लैंड में इस वक्त बारिश नहीं होती है। पिछले साल जून में यहां 2 एमएम बारिश हुई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में यहां भारी बारिश हुई है।