कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 21 अक्टूबर से हो रहा। रविवार को पहला मैच गुवाहाटी के बारसबारा स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस मैच के लिए अंतिम 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। टीम में दो भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों एमएस धोनी और ऋषभ पंत को शामिल किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मैच के दौरान विकेटकीपिंग किसके हाथों में होगी, हालांकि बीसीसीआई ने ट्वीट कर जो टीम एनाउंस किया है उसमें धोनी को विकेटकीपर बताया गया। ऐसे में पंत बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम में नजर आएंगे।

पंत का वनडे डेब्यू
20 साल के पंत पहली बार टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉयड में शामिल हुए हैं और विंडीज के खिलाफ यह उनका डेब्यू वनडे होगा। टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से पहचान बना चुके पंत क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में पहले ही धोनी की जगह ले चुके हैं अब उन्हें सीमित ओवरों के खेल में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के भविष्य के रूप में देखा जा रहा।
ind vs wi : पहले वनडे मैच में खेलेंगे धोनी और पंत,जानें कौन करेगा विकेटकीपिंग
धोनी के बैकअप की जरूरत
भारतीय क्रिकेट का भविष्य देखते हुए पंत को धोनी का बैकअप भी माना जा रहा है। इस बात का इशारा चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने टीम चयन के दौरान ही कर दिया था। तब प्रसाद ने कहा था, 'हां बिल्कुल, मगर जब-जब विकेटकीपर की जरूरत पड़ेगी वह बैकअप में जरूर रहेंगें।' वैसे 2019 वर्ल्ड कप तक धोनी बतौर भारतीय विकेटकीपर टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे प्रसाद ने इशारा कर दिया कि वह पंत को अगला 'धोनी' देखते हैं। वह कहते हैं, 'हमारा नंबर 1 विकेटकीपर कौन है यह सबको पता है। मगर बात जब दूसरे विकेटकीपर की आती है तो पहले दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया मगर अब ऋषभ पंत को अवसर मिला है। उचित समय आने पर हम बता देंगे कि इन दोनों में बेस्ट कौन है।'

ये है टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और खलील अहमद।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाला भारतीय कप्तान, जानिए क्या है नाम

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों में 4 टीम से बाहर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk