कानपुर। मानसून इन दिनों देश में पूरी तरह से सक्रिय है। आज भी उत्तर प्रदेश समेत देश के दूसरे राज्यों में रात से भारी बारिश हो रही है।  कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, इलाहाबाद, बरेली आगरा, गोरखपुर, आदि में तो लोगों का घरों से निकलना दूभर है। सुबह ऑफिस आदि जाने में भी लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बीते दो दिन से हो रही लगातार भारी बारिश की वजह से कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव है। निचले इलाकों में बने घर तो पानी के आगोश में खाे से गए हैं। ऐसे में अब लोगों के चेहरे पर बारिश से होने वाली परेशानी साफ देखी जा रही है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों की मानें तो फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार कम हैं।

शाम को ऑफिस से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल,देखें बारिश से राहत मिलेगी या नहीं

रात तक इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका

इससे शाम को भी ऑफिस से निकलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज पूरे दिन भारी बारिश  है। उत्तर प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है। बिहार, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी राहत के मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। इन राज्यों के कुछ इलाकों में रात तक भारी बारिश होने की आशंका हैं। वहीं असम और मेघालय का हाल भी बुरा है। यहां पूरे दिन भारी बारिश होने के अलावा तेज गरज के साथ बादल भी फटने की आशंका है।

हाल ए 'स्मार्ट' लखनऊ: 24 घंटे हो लगातार बारिश तो डूब जाए शहर!

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम चेक करेगा एमडीए

National News inextlive from India News Desk