कानपुर।भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों ने भी तीन से चार दिन तक उत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। कल भी महाराष्ट्र, दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बादल छाए रहे। इन राज्यों के कुछ हिस्सों में भारी तो कुछ हिस्सों में छुटपुट बारिश भी हुई। ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक आज भी उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम मध्य प्रदेश,  विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी हो सकती है। कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, और जम्मू-कश्मीर में भी गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यहां के कुछ इलाकों में बादल भी फट सकते है।

कहीं सामान्य से अधिक बारिश तो कहीं फट सकते हैं बादल,जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से जनता बेहाल

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। वैज्ञानिकों के मुताबिक  सिक्किम, झारखंड, तेलंगाना, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, तटीय कर्नाटक और केरल में बारिश होने के आसार साफ नजर आ रहे हैं। वहीं देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश के साथ मौसम सुहावना रहेगा। गर्मी  से राहत मिलेगी। बता दें कि इन दिनों देश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से जनता बेहाल है। नदी-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में तो पानी सड़कों के साथ ही लाेगों के घरों तक में भी भर चुका है।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम चेक करेगा एमडीएसावधान! 20 से 28 जुलाई तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

National News inextlive from India News Desk