भुवनेश्वर कुमार बने मैन ऑफ द सीरीज

भारत भले ही इंग्लैंड के साथ खेली हुई टेस्ट सीरीज को 3-1 को हार गया हो लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी ने इस सीरीज के मैन ऑफ द सीरीज खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है. यह खिलाड़ी इंडियन क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के साथ यह अवार्ड लिया. इसके साथ ही इंग्लैंड टीम के नौजवान बल्लेबाज स्टूअर्ट ब्रॉड ने मेन ऑफ द मैच पर कब्जा किया.

टीम इंडिया ने बनाए चौंकाने वाले शर्मनाक रिकॉर्ड

अगर इस टेस्ट सीरीज के स्कोर्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस आखिरी टेस्ट में 94 रनों पर आउट होने के साथ टीम इंडिया ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नवीं बार 100 रनों से कम पर आउट हो चुकी है. इस लिस्ट में सबसे पहले इंडिया ने 20 जुलाई 1974 को खेले गए मैच में सिर्फ 42 रन बनाए थे. इसके बाद 17 जुलाई 1952 को खेले गए मैच में 58 रन,14 जनवरी 1977 को खेले गए मैच में 83 रन, 13 जुलाई 1967 को खेले गए मैच में 92 रन, 27 जून 1936 को खेले गए मैच में 93 रन, 15 अगस्त 2014 को खेले गए मैच में 94 रन, 2 अगस्त 1979 को खेले गए मैच में 96 रन और 14 अगस्त 1952 को खेले गए मैच में 98 रन बनाए थे. गौरतलब है कि इन 9 मैचों में से आठ मैच इंडिया ने इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले हैं.

और कई स्कोर हैं इंडिया के नाम

इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में इंडिया ने लगातार तीसरी सीरीज हारी है. इंग्लैंड 2011 में 4-0 से, 2012 में 2-1 से और अब 2014 में 3-1 से इंडिया को हरा चुका है. इसके साथ ही इंडिया 40 सालों बाद इंग्लैंड से इतने बड़े अंतर से हारी है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk