कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान रविवार को हो गया। कप्तान विराट कोहली को लेकर कहा जा रहा था कि वह शायद घर पर आराम करेंगे मगर टीम मैनेजमेंट फिलहाल कोहली को राहत देने के मूड में नहीं है। विराट कोहली को विंडीज दौरे पर जा रही टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। हालांकि इस टीम में एमएस धोनी का नाम नहीं है। माही ने टीम चयन से पहले ही अपना नाम वापस कर लिया था, धोनी अगले दो महीने सेना के साथ वक्त बिताएंगे।

3 अगस्त से शुुरु हो रहा दौरा
भारत का विंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरु हो रहा। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम ये मैच पहले यूएस फिर वेस्टइंडीज में खेलेगी। इस दौरे का आगाज टी-20 सीरीज के साथ होगा जिसमें दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे वहीं आखिरी मैच गुएना में होगा। इसके बाद तीन वनडे मैच होंगे जोकि विंडीज में खेले जाएंगे। आखिर में दो टेस्ट खेले जाएंगे।

भारत की टी-20 टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, रिषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।


भारत की वनडे टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी।


भारत की टेस्ट टीम-
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, रिद्घिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk