इस साल के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट बाद में नहीं खेला जाएगा. आईसीसी इसका ऐलान पहले ही कर चुकी है. इसलिए इंडिया के पास यह ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका है.

शुरुआत पर होगा दारोमदार

इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में लागू होने वाले कुछ नए वनडे नियमों के बाद टीमें नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगी. उनका कहना है कि अब बैट्समैन शुरुआती ओवरों से ही बॉलर्स पर हमला नहीं करेंगे. अधिकतर टीमें शुरुआती दस ओवरों में नई बॉल के सामने अपना विकेट बचाना चाहेंगी.

नए नियमों के तहत दोनों छोर पर नई बॉल होगी साथ ही तीस गज के अंदर एक फील्डर कम हो जाएगा. इसका मतलब यदि आपके विकेट बचे रहे तो आप बाद में इसका फायदा उठा सकते हैं और विशाल स्कोर खड़ा कर सकते हैं. अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 65 रन पर समेटने वाले अपने बॉलर्स की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से हमारे बॉलर्स ने नई बॉल का बखूबी यूज किया.

टूर्नामेंट के लिए इंडिया से रवाना होने से पहले धोनी ने 5 स्पेशलिस्ट बॉलर्स के साथ मैदान पर उतरने की बात कही थी. एक बार फिर उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि नए नियम को देखते हुए, जिसमें पहले घेरे के बाहर पांच फील्डर होंगे, केवल चार बॉलर्स के साथ मैच में उतरना आसान नहीं होगा.

धोनी ने लगातार दो सेंचुरी जमाने वाले बैट्समैन दिनेश कार्तिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे हमेशा से ही यह लगता रहा है कि डीके (दिनेश कार्तिक) वह बैट्समैन है जो मिडिल ऑर्डर में शानदार बैटिंग कर सकता है. विकेटों के बीच उसकी दौड़ शानदार है. डीके जैसे बैट्समैन को तीसरे, चौथे या पांचवे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आना चाहिए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk