कानपुर। हम बात कर रहे हैं भारत के अमीर बिजनेस टाइकून्स की जिनकी नेटवर्थ के हिसाब से टॉप टेन में गिनती होती है। कोई पहले तो कोई दसवें पायदान पर काबिज होता है। वैसे एक बड़ा सच यह है कि शेयर मार्केट में इनकी कंपनियों के स्टॉक्स की कीमतों में होने वाले रोजाना उतार चढ़ाव के कारण इन अमीरों की नेटवर्थ कभी चढ़ती तो कभी उतरती रहती है। इसी हिसाब से इनकी रैंक भी ऊपर नीचे होती रहती है। आइए जानते हैं 7 जनवरी को किसकी नेटवर्थ बढ़ी या घटी।

सेंसेक्‍स 155 अंक चढ़ने के साथ टॉप 10 भारतीय रईसों में दो को छोड़ बाकी की बढ़ी नेटवर्थ

दो को छोड़ बाकी की बढ़ी नेटवर्थ

सोमवार को सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 166 मिलियन डॉलर बढ़ी। वहीं अगर प्रतिशत के हिसाब से देखें तो लक्ष्मी मित्तल की नेटवर्थ में 0.9 प्रतिशत लगभग 122 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ। वहीं दिलीप सांघवी की नेटवर्थ में 59 मिलियन डॉलर की कमी देखने को मिली। शीर्ष अमीर भारतीयों में 10वें नंबर पर जगह बनाने वाले साइरस पूनावाला की नेटवर्थ में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 155.06 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 35,850 पर बंद हुआ।

नामनेटवर्थ (बिलियन डॉलर में)बढ़ी/घटी
मुकेश अंबानी$44.6 B$166 M +0.4%
अजीम प्रेमजी$21.1 B$23 M +0.1%
लक्ष्मी मित्तल$13.5 B$111 M +0.6%
शिव नादर$13.3 B$77 M +0.6%
राधाकिशन दमानी$12.1 B$31 M -0.3%
उदय कोटक$11.7 B$7 M +0.1%
कुमार बिरला$11.7 B$58 M +0.5%
गौतम अडानी$8.6 B$11 M +0.1%
दिलीप शांघवी$8.4 B$59 M -0.7%
साइरस पूनावाला$8.1 B$0

Business News inextlive from Business News Desk