कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 28वां मैच शनिवार को भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें भारत को 11 रनों से नजदीकी जीत मिली। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लाॅप रही। विराट कोहली और केदार जाधव को छोड़ कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंचा। एमएस धोनी ने 52 गेंदों में 28 रन की पारी खेली, हालांकि वह बड़े शाॅट लगाने की कोशिश कर ही रहे थे कि राशिद खान की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। माही ने आगे बढ़कर राशिद की गेंद पर छक्का लगाने की सोची मगर अफगानी गेंदबाज ने गेंद धोनी से दूर फेंकी और बाॅल विकेटकीपर के दस्तानों में आ गई। धोनी जब तक पीछे मुड़ते, कीपर इकराम ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया था।

पिछली बार 2011 वर्ल्डकप में हुए थे आउट

15 साल से वनडे क्रिकेट खेल रहे एमएस धोनी के सामने यह दूसरा मौका है जब उन्हें किसी ने स्टंप आउट किया। इससे पहले 2011 विश्वकप में वेस्टइंडीज के खिलाफ देवेंद्र बिशू की गेंद पर माही स्टंपिंग का शिकार बने थे। हालांकि इस बार भी माही के नाम ये अनचाहा रिकाॅर्ड वर्ल्डकप के दौरान ही बना।

icc world cup 2019 : 15 साल के करियर में दूसरी बार स्टंप आउट हुए धोनी,जानें कब बने थे पहली बार शिकार

अफगानी स्पिनर्स ने खूब नचाया

शनिवार को रोज बाउल साउथैम्प्टन में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। ओपनिंग में आए रोहित शर्मा एक रन बनाकर आउट हो गए। भारत को पहला झटका मुजीब उर रहमान ने दिया। वहीं दूसरे ओपनर केएल राहुल 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत को तीसरा झटका रहमत शाह ने दिया। इस अफगानी गेंदबाज ने विजय शंकर को 29 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर बाहर भेजा। कप्तान कोहली ने पारी को संभालने की थोड़ी बहुत कोशिश की मगर 67 रन बनाकर वो भी आउट हो गए।

धोनी-जाधव ने संभाला

एक वक्त लग रहा था कि टीम इंडिया 200 तक भी नहीं पहुंच पाएगी। बाद में एमएस धोनी और केदार जाधव ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाया। धोनी 28 रन बनाकर आउट हुए वहीं जाधव ने 52 रन बनाए। पांड्या से भारतीय फैंस को काफी उम्मीद थी मगर वो भी सात रन बनाकर चलते बने। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 224 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी और गुलबदीन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मुजीब, आफताब, राशिद और रहमत शाह के खाते में 1-1 विकेट आया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk