कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज मेहमान कंगारुओं के नाम रही। बुधवार को बंगलुुरु में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हराकर क्लीन स्वीप किया। विराट एंड कोहली के लिए ये हार काफी शर्मनाक रही। टीम इंडिया ने ये सीरीज हारते ही कई शर्मनाक रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिए।

ind vs aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर भारत ने बनाए ये 5 शर्मनाक रिकाॅर्ड

तीसरी बार हुआ टीम इंडिया का सफाया

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में यह तीसरा मौका है जब भारत का सीरीज में पूरी तरह सफाया हुआ। इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2008-09 में टी-20 सीरीज से हाथ धोना पड़ा था। वहीं 2015-16 में साउथ अफ्रीका ने एक सीरीज में भारत को सभी मैचों में मात दी थी।

ind vs aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर भारत ने बनाए ये 5 शर्मनाक रिकाॅर्ड

लगातार तीन बार से हार रहे

टीम इंडिया का पिछले कुछ समय से टी-20 रिकाॅर्ड काफी खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारते ही विराट एंड टीम के नाम एक शर्मनाक रिकाॅर्ड भी दर्ज हो गया। भारत लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीतने में नाकाम रहा है। ऑस्ट्रेलिया में भारत तीन मैचों की टी-20 में 1-1 की बराबरी पर रहा था। वहीं कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था और अब कंगारुओं ने क्लीन स्वीप कर भारत का सफाया किया।

ind vs aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर भारत ने बनाए ये 5 शर्मनाक रिकाॅर्ड

मैक्सवेल ने भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई की

ऑस्ट्रेलिया की सीरीज जीत में ग्लेन मैक्सवेल का अहम योगदान रहा। भारत के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज में मैक्सवेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मैक्सवेल ने इस सीरीज में 169 रन बनाए। इससे पहले ये रिकाॅर्ड शेन वाटसन के नाम था जिन्होंने 2015-16 में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 151 रन बनाए थे।

ind vs aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर भारत ने बनाए ये 5 शर्मनाक रिकाॅर्ड

भारत के खिलाफ दूसरा बड़ा लक्ष्य चेज किया

ऑस्ट्रेलिया दूसरी ऐसी टीम बनी जिसने भारत के खिलाफ टी-20 में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य चेज किया। बंगलुरु में कंगारुओं ने 191 रन के लक्ष्य का आसानी से पाया। भारत के खिलाफ सबसे बड़ा रिकाॅर्ड चेज साउथ अफ्रीका के नाम है जिन्होंने 2015 में 200 रन बनाए थे।

ind vs aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर भारत ने बनाए ये 5 शर्मनाक रिकाॅर्ड

मैक्सवेल ने बनाया चेज करते हुए चौथा सबसे बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरे टी-20 में चेज करते हुए 113 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी बल्लेबाजी की टी-20 में यह चौथी सबसे बड़ी पारी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के इवेन लुईस हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ ही 2017 में 125 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप जीत चुके इस दिग्गज खिलाड़ी पर ICC ने लगाया बैन, नहीं दे रहे थे अपना मोबाइल

जब क्रिकेट मैदान पर हुई भारत-पाकिस्तान क्रिकेटरों की लड़ाई

Cricket News inextlive from Cricket News Desk