कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच बुधवार को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। विराट को अगर सीरीज बराबर करनी है तो बंगलुरु टी-20 जीतना ही होगा। कंगारुओं को हराने के अलावा विराट कोहली पर साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा का रिकाॅर्ड तोड़ने का भी दबाव होगा। दरअसल रोहित और विराट दोनों ने बतौर कप्तान भारत को 12 टी-20 मैचों में जीत दिलाई है। ऐसे में विराट अगर आखिरी टी-20 जीत लेते हैं तो रोहित को पीछे छोड़ देंगे।

ind vs aus : क्या कंगारुओं को हराकर रोहित का रिकाॅर्ड तोड़ पाएंगे विराट कोहली ?

रोहित का जीत प्रतिशत ज्यादा

रोहित शर्मा टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान भले न हों लेकिन कप्तानी में उन्होंने विराट कोहली को भी मात दे रखी है। टी-20 इंटरनेशनल में कुल मैचों के आधार पर रोहित को बतौर कप्तान जीत प्रतिशत विराट कोहली से ज्यादा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, विराट ने 21 मैचों में

कप्तानी की है जिसमें 12 में उन्हें जीत मिली वहीं 8 में हार और 1 बेनतीजा रहा। इस लिहाज से देखें को कोहली का टी-20 में जीत प्रतिशतक 60.00 का है जबकि रोहित को 80 प्रतिशत जीत मिलती है। रोहित के खाते में 15 मैचों में 12 में जीत है जबकि सिर्फ तीन मैच वो हारे हैं।

ind vs aus : क्या कंगारुओं को हराकर रोहित का रिकाॅर्ड तोड़ पाएंगे विराट कोहली ?

भारत को मिले हैं छह टी-20 कप्तान

टीम इंडिया का टी-20 इंटरनेशनल सफर 2006 में शुरु हुआ था। तब पहले मैच में भारत की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग ने की थी। उसके बाद से लेकर अब तक टी-20 मैचों में टीम इंडिया की कमान छह खिलाड़ी संभाल चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा सफलता एमएस धोनी को मिली। जिन्होंने सबसे ज्यादा 72 मैचों में कप्तानी की और 41 मैच जीते वहीं 28 में उन्हें हार भी मिली। दो मैच बेनतीजा रहे और एक टाई।

ये है भारत के छह टी-20 कप्तान -

कप्तानमैचजीतहारटाई/बेनतीजा
वीरेंद्र सहवाग1100
एमएस धोनी7241283
सुरेश रैना3300
अजिंक्य रहाणे2110
विराट कोहली211281
रोहित शर्मा151230

7 महीने से हैं टीम से बाहर, अब बने टी-20 में 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय

जानें कितने गेंदबाजों ने लिए 4 गेंदों पर 4 विकेट, राशिद खान तो दूसरे हैं

Cricket News inextlive from Cricket News Desk