कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को रांची में खेला गया। सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद कंगारुओं ने रांची में शानदार वापसी करते हुए मेजबान भारत को 32 रनों से पटखनी दी। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 314 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 281 रन पर सिमट गई। कप्तान विराट कोहली ने शतक जरूर लगाया मगर वो भी जीत के काम न आया। आइए जानें भारत की हार की बड़ी वजहें क्या रहीं...

इन 3 वजहों से घर पर हारे धोनी,ऑस्ट्रेलिया ने 32 रन से जीता रांची वनडे

भारतीय ओपनर फिर हुए फ्लाॅप

रांची वनडे में भारत की हार की बड़ी वजह भारतीय ओपनर्स का फेल होना है। जब टीम बड़ा लक्ष्य चेज कर रही होती है तो ओपनर्स पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मगर रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। रोहित जहां 14 रन बनाकर आउट हुए वहीं धवन एक रन पर पवेलियन लौट गए। इस सीरीज में लगातार तीसरा मौका है जब रोहित-धवन की जोड़ी फ्लाप रही। भारत ने पहले दो वनडे जरूर जीते मगर वो गेंदबाजों के दम पर। ऐसे में रोहित-धवन की फाॅर्म भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए किसी चिंता से कम नहीं। इस सीरीज में दोनों का रिकाॅर्ड देखें तो हिटमैन के बल्ले से तीन मैचों में कुल 51 रन आए वहीं गब्बर सिर्फ 21 रन बना पाए।

इन 3 वजहों से घर पर हारे धोनी,ऑस्ट्रेलिया ने 32 रन से जीता रांची वनडे

विराट कोहली पड़ गए अकेले

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा है। विराट दो मैचों में लगातार दो शतक लगा चुके हैं। पहले नागपुर में विराट ने शतकीय पारी खेली। फिर शुक्रवार को रांची में 123 रन बनाए, मगर उनका यह शतक टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाया। कंगारुओं द्वारा मिले 314 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को साझेदारी की सख्त जरूरत थी। विराट अकेले खड़े जूझते रहे मगर कोई उनका साथ नहीं दे पाया। अंबाती रायडू से लेकर धोनी और जाधव तक मध्यक्रम में कई बड़े बल्लेबाज आए लेकिन विराट का साथ नहीं निभा पाए।

इन 3 वजहों से घर पर हारे धोनी,ऑस्ट्रेलिया ने 32 रन से जीता रांची वनडे

भारतीय गेंदबाजों की हुई खूब पिटाई

भारत की तीसरे वनडे में हार की एक वजह भारतीय गेंदबाजों की पिटाई भी रही। कोहली ने टाॅस जीतकर कंगारुओं को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और विराट का यही डिसीजन गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए रिकाॅर्ड 193 रनों की साझेदारी की। फिंच जहां 93 रन बनाकर आउट हुए वहीं ख्वाजा ने शानदार शतक लगाया। इतनी बढ़िया शुरुआत मिलने के बाद कंगारुओं ने 300 से ज्यादा का स्कोर बड़ी आसानी से बना लिया। गोल्डन ऑर्म कहे जाने वाले केदार जाधव की खूब पिटाई हुई। जाधव ने दो ओवर में 32 रन लुटाए। वहीं जडेजा और कुलदीप ने भी 64-64 रन दे दिए।

Ind vs Aus : आर्मी वाली टोपी पहनकर मैदान में क्यों उतरे भारतीय क्रिकेटर, जानें और कितने मैच खेलेंगे ऐसे ही

धोनी के चलते 8 साल तक टीम से बाहर रहा था ये खिलाड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk