कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत शनिवार से हो रही। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई खिलाड़ियों को शामिल किया है। इनमें से कुछ ऐसे हैं जिनके बारे में जानकर आपको काफी हैरानी होगी।

अजब-गजब हैं ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर,कोई है जाॅन सीना का डुप्लीकेट तो कोई रह चुका फुुटबाॅल प्लेयर

पीटर हैंड्सकांब

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकांब भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलते हों मगर उनके माता-पिता ब्रिटेन के हैं। यही वजह है कि पीटर के पास भी ब्रिटिश पासपोर्ट है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पीटर का पसंदीदा खेल क्रिकेट नहीं था। दरअसल वह क्रिकेटर बनने से पहले टेनिस खेला करते थे।

अजब-गजब हैं ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर,कोई है जाॅन सीना का डुप्लीकेट तो कोई रह चुका फुुटबाॅल प्लेयर

एलेक्स कैरी

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स कैरी बचपन से क्रिकेट खेलते-खेलते फुटबाॅलर बन जाएंगे यह किसी ने नहीं सोचा था। 20 साल की उम्र में बतौर स्पेशलिस्ट बैट्समैन टीम में आने से पहले एलेक्स ऑस्ट्रेलियाई रूल्स फुटबाॅल टीम के कैप्टन रह चुके हैं।

अजब-गजब हैं ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर,कोई है जाॅन सीना का डुप्लीकेट तो कोई रह चुका फुुटबाॅल प्लेयर

एंड्रयू टाई

दाएं हाथ के तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंड्रयू टाई इस समय जबरदस्त फार्म में हैं। मगर आपको बता दें टाई ने क्रिकेट करियर की शुरुआत काफी देर से की। टाई ने 26 साल की उम्र में अपना पहला डोमेस्टिक मैच खेला वहीं इंटरनेशनल डेब्यू 29 साल की उम्र में किया। टाई के नाम टी-20 क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने का रिकाॅर्ड है। ये कारनामा उन्होंने 2017 में किया था।

अजब-गजब हैं ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर,कोई है जाॅन सीना का डुप्लीकेट तो कोई रह चुका फुुटबाॅल प्लेयर

जेसन बेहरनडाॅर्फ

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडाॅर्फ को स्विंग का महारथी कहा जाता है। 28 साल के हो चुके जेसन ने कंगारु टीम के लिए दो वनडे और सात टी-20 खेले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जेसन को जाॅन सीना का डुप्लीकेट कहा जाता है। यही नहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश की यंग तस्वीर देखेंगे तो वो आपको बेहरनडाॅर्फ जैसी लगेगी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 350 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने एमएस धोनी

वनडे में बने 800 से ज्यादा रन और लगे 46 छक्के, इंग्लैंड-विंडीज खिलाड़ियों ने बनाए 10 रिकाॅर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk