कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी के एससीजी मैदान पर खेला जा रहा। मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। भारत का पहला विकेट सस्ते में आउट हो गया। ओपनर केएल राहुल 9 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। राहुल के फिर से टेस्ट में फ्लाॅप होते ही सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरु हो गई। दरअसल कप्तान विराट कोहली के चहेते माने जाने वाले केएल राहुल पिछले काफी समय से खराब प्रदर्शन कर रहे। इसके बावजूद उन्हें टीम में रखा जा रहा। ऐसे में क्रिकेट फैंस राहुल की टीम इंडिया में इंट्री को लेकर सवाल उठाने लगे। खैर टीम में सलेक्शन का अधिकार सलेक्शन कमेटी का होता है मगर राहुल का पिछला टेस्ट रिकाॅर्ड देखें तो तस्वीर साफ हो जाएगी।

पिछली 7 पारियों से फ्लाॅप चल रहा विराट का चहेता सिडनी टेस्ट में भी 9 रन बनाकर हुआ आउट

राहुल ने 8 पारियों में बनाए सिर्फ 94 रन

क्रिकइन्फो पर दी गई जानकरी के मुताबिक, दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछली आठ टेस्ट पारियों में कुल 94 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने पारी में 9, 0, 2, 44, 2, 33, 4, 0 रन बनाए। राहुल का पिछला टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ आया था, जब उन्होंने ओवल में 149 रन की पारी खेली थी। राहुल ने अपने चार साल के टेस्ट करियर में कुल 34 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 35.27 की औसत से कुल 1905 रन बनाए। इस दौरान राहुल के बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले। यही नहीं टेस्ट में राहुल का हाईएस्ट स्कोर 199 रन है जो उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्घ 2016 में खेला था।

पिछली 7 पारियों से फ्लाॅप चल रहा विराट का चहेता सिडनी टेस्ट में भी 9 रन बनाकर हुआ आउट

विराट के पास इतिहास रचने का मौका

राहुल की इस खराब बैटिंग का खामियाजा उन्हें बाॅक्सिंग डे टेस्ट में भी भुगतना पड़ा था। इस टेस्ट में राहुल के अलावा मुरली विजय को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। टीम मैनजमेंट का यह फैसला सही भी साबित हुआ भारत ने ये टेस्ट 137 रन से अपने नाम किया। फिलहाल विराट सेना टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है। अगर कोहली सिडनी टेस्ट हार भी जाते हैं तो सीरीज उनके हाथ से नहीं जाएगी। मगर पिछले 71 सालों के टेस्ट इतिहास में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका आया है। ऐसे में विराट अगर आखिरी टेस्ट ड्राॅ भी करा ले गए तो वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

सिडनी टेस्ट : 10 साल पहले हुए मंकीगेट कांड का वो सच, जो आपको नहीं पता

INDvsAUS सिडनी टेस्ट : 1978 के बाद भारत ने यहां नहीं जीता कोई मैच, अब क्या करेगी 'विराट' सेना

Cricket News inextlive from Cricket News Desk