कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला गया। मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 35 रन से मात देकर सीरीज 3-2 से अपने नाम की। वनडे सीरीज भले भारत हार गया हो मगर आखिरी मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने दिल्ली में 56 रन की पारी खेली। इसी के साथ वनडे क्रिकेट में वह 8000 रन बनाने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रोहित के नाम अब 206 मैचों में 47.39 की औसत से 8010 रन दर्ज हो गए।

रोहित के वनडे में 8000 रन पूरे,आधेे से ज्यादा रन तो सिर्फ चौके-छक्के से बनाए

रोहित बने तीसरे सबसे तेज आठ हजारी

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 8 हजार का आंकड़ा सिर्फ 200 पारियां खेलकर हासिल किया। इसी के साथ वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। रोहित के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी 200 पारियां खेलकर ही आठ हजार रन बनाए थे। इस लिस्ट में टाॅप पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 175 पारियों में यह कारनामा किया था वहीं एबी डिविलियर्स के नाम 182 पारियों में यह कीर्तिमान बनाने का रिकाॅर्ड है।

रोहित के वनडे में 8000 रन पूरे,आधेे से ज्यादा रन तो सिर्फ चौके-छक्के से बनाए

ऐसा करने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज

रोहित शर्मा से पहले सात भारतीय बल्लेबाज वनडे में आठ हजार का आंकड़ा छू चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है जिनके नाम 18426 रन दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली (11221), तीसरे नंबर पर विराट कोहली (10843), चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ (10768), पांचवें नंबर पर एमएस धोनी (10326), छठे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378), सातवें नंबर पर युवराज सिंह (8609) और आठवां नंबर रोहित का है।

रोहित के वनडे में 8000 रन पूरे,आधेे से ज्यादा रन तो सिर्फ चौके-छक्के से बनाए

12 साल पहले किया था डेब्यू

31 साल के भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 12 साल पहले वनडे डेब्यू किया था। रोहित ने साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। इन सालों में रोहित के बल्ले से 22 शतक और 41 अर्धशतक निकले।

रोहित के वनडे में 8000 रन पूरे,आधेे से ज्यादा रन तो सिर्फ चौके-छक्के से बनाए

सिर्फ चौके-छक्के से बनाए 4 हजार से ज्यादा रन

रोहित के आठ हजार वनडे रनों में आधे से ज्यादा रन तो सिर्फ चौके-छक्के से आए हैं। रोहित के वनडे रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो इस विस्फोटक बल्लेबाज के नाम 699 चौके और 218 छक्के दर्ज हैं। यानी कि उन्होंने कुल 4104 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए।

Ind vs Aus : इन 3 वजहों के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक दशक में पहली बार हराया

Ind vs Aus के बीच अब कभी नहीं होगी 5 मैचों की वनडे सीरीज, आखिरी मैच आज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk