रोहित शर्मा ने लगाया नाबाद शतक

कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला गया। इस मैच में भारत ने रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 269 रन का लक्ष्य मिला। जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 40.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने नाबाद 137 रन की पारी खेली।

कोहली छूटे जा रहे पीछे,अपने कप्तान से इन 3 मामलों में आगे निकल गए रोहित शर्मा

इंग्लैंड में सबसे हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर

हिटमैन रोहित शर्मा ने पहले मैच में 137 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। इंग्लैंड में किसी द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया यह सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। रोहित ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। साल 2011 में कार्डिफ में खेले गए एक मुकाबले में विराट ने 107 रन की पारी खेली थी।

कोहली छूटे जा रहे पीछे,अपने कप्तान से इन 3 मामलों में आगे निकल गए रोहित शर्मा

लगातार 7 वनडे सीरीज में शतक

रोहित शर्मा ने अपने कप्तान का एक और रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने लगातार 7 सीरीज में शतक लगाकर विराट को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने 2011 से 2012 के बीच लगातार 6 वनडे सीरीज में शतक ठोके थे। मगर रोहित ने 2017-18 के बीच खेली गई लगातार 7 वनडे सीरीज में शतक जमा दिया। भारतीय टीम जब अगस्त 2017 में श्रीलंका दौरे पर गई थी तब रोहित ने इस सीरीज में दो शतक लगाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित के बल्ले से शतक निकला।

कोहली छूटे जा रहे पीछे,अपने कप्तान से इन 3 मामलों में आगे निकल गए रोहित शर्मा

इंग्लैंड में विराट से ज्यादा शतक

इंग्लैंड में विराट का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर नहीं रहा है। यही वजह है कि वहां पर 20 वनडे खेलने के बावजूद विराट के बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला। मगर रोहित ने सिर्फ दो वनडे खेलकर दो शतक जमा दिए। हिटमैन रोहित ने इंग्लैंड में पहला मैच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खेला था तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था अब दूसरी बारी इंग्लैंड की थी तो रोहित के बल्ले से फिर शतक निकला।

पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित और कुलदीप फिर चमके

सिर्फ 3 भारतीय लगा पाए टी-20 शतक, रोहित ने लगाए तीन बार तो कोहली कर रहे इंतजार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk