बर्मिंघम (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले चार सालों में जितना अच्छा प्रदर्शन किया है उससे वह मानसिक रूप से काफी मजबूत हो गए हैं। इस बार इंग्लैंड में उनका बदला हुआ रूप दिखेगा और वहां के लोग देखेंगे कि आखिर कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों कहा जाता है। यह कहना है टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का। इंग्लैंड में टेस्ट में सिर्फ 13.50 की औसत से रन बनाने वाले कोहली का इस बार प्रदर्शन कैसा होगा सभी की नजर उन पर टिकी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा, 'आप कोहली का रिकॉर्ड देखो, उसने पिछले चार सालों में कितना अच्छा परफॉर्म किया है ऐसे में मुझे और कुछ बोलने की जरूरत ही नहीं। जब आपकी परफॉर्मेंस साथ देती है तो खिलाड़ी की मानसिक स्थिति ही अलग होती है। आप अगले टेस्ट मैच का इंतजार करते हो ताकि अच्छा खेल सको।'

चार साल में बदल गया बहुत कुछ

यही नहीं शास्त्री ने कोहली के पिछली सीरीज में प्रदर्शन न कर पाने की बात भी कही। उन्होंने कहा, 'हां, चार साल पहले कोहली के लिए वो सीरीज कुछ खास नहीं थी। लेकिन इस बात को बीते चार साल हो गए। अब वह दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बन चुका है। ऐसे में विराट अपने नाम के मुताबिक यहां प्रदर्शन कर खुद को बेहतर साबित करना चाहेंगे।' शास्त्री की मानें तो वह अग्रेसिव क्रिकेट को काफी पसंद करते है। खासतौर से किसी बड़ी सीरीज में यह काफी काम आता है। हमारे खिलाड़ी यहां बेधड़क खेलेंगे। हम यहां सिर्फ गिनती के लिए मैच खेलने नहीं आए हैं। हमारे लिए हर एक मैच जीत के लिए होगा।

टेस्ट में बेस्ट साबित होंगे

सीमित ओवरों में अच्छा खेल दिखाने के बाद टीम इंडिया की असली परीक्षा टेस्ट में होगी। इस बात को शास्त्री भी मानते हैं। उनका कहना है, 'सफेद गेंद के खेल में हमने काफी अच्छा किया। मगर अब बारी लाल गेंद के क्रिकेट की है। हमने साउथ अफ्रीका में मैच जीतकर दिखा दिया कि और इसे अब इंग्लैंड में दोहराना चाहेंगे। हालांकि ओवरसीज कंडीशन में चुनौती हमेशा रहेगी। हमें विश्वास है कि हम दुनिया के हर देश में जाकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।'

 

कैसा है भारत का रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में बेस्ट की जंग शुरु होने में बस दो दिन बाकी रह गए। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एक अगस्त को एजबस्टन में होगा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद विराट कोहली की टेस्ट में चुनौती कम नहीं होगी। इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने अब तक यहां कुल 17 टेस्ट सीरीज खेली हैं जिसमें सिर्फ तीन में उन्हें जीत मिली जबकि 13 बार हार का सामना करना पड़ा हैं। वहीं एक सीरीज ड्रा रही। बतौर कप्तान विराट का यह पहला इंग्लैंड दौरा है हालांकि वह वनडे में जीत के साथ खाता तो नहीं खोल पाए मगर टेस्ट में अपने नाम एक नायाब रिकॉर्ड जरूर बनाना चाहेंगे।

आज के दिन कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे जीरो फिर भी खुश थे भारतीय फैंस

एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 82 लाख रुपये कमाते हैं विराट कोहली

Cricket News inextlive from Cricket News Desk