सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच आज कार्डिफ में खेला जाएगा। मैनचेस्टर में जीत के बाद भारत तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में कार्डिफ में जीत के साथ ये सीरीज भी भारत के नाम हो जाएगी। पिछले एक साल से भारत को कोई भी टीम टी-20 सीरीज में नहीं हरा पाई है। इसमें एक ट्राई सीरीज भी शामिल है जिसमें बाजी भारत ने मारी थी।

ind vs eng : 362 दिन हो गए ये 5 टीमें नहीं हरा पाईं भारत को,आज इंग्लैंड क्या कर पाएगा

362 दिनों से नहीं हारी कोई टी-20 सीरीज

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, आखिरी बार भारत कोई टी-20 सीरीज जुलाई 2017 में हारा था। तब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी और दोनों के बीच एक टी-20 मुकाबला खेला गया जिसमें भारत को 9 विकेट से करारी हार मिली थी। इसके बाद भारत ने कुल 6 टी-20 सीरीज खेलीं जिसमें पांच में जीत मिली जबकि एक में हार। वेस्टइंडीज दौरे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आई थी, तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से ड्रा रही। इसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत का दौरा किया। टी-20 के खेल में कीवी टीम सबसे अनुभवी मानी जाती है फिर भी भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। कुछ महीनों बाद भारत ने श्रीलंका को 3-0 हराया, फिर साउथ अफ्रीका जाकर प्रोटीज को 2-1 से मात दी। 2018 की शुरुआत भी भारत ने जीत के साथ की। भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी-20 ट्राई सीरीज खेली गई जिसमें चैंपियन भारत बना।

ind vs eng : 362 दिन हो गए ये 5 टीमें नहीं हरा पाईं भारत को,आज इंग्लैंड क्या कर पाएगा

अब इंग्लैंड की बारी

इंग्लैंड दौरे से पहले भारत ने आयरलैंड को भी 2-0 से हराया। यह भारत की लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीत थी। अब विराट ब्रिगेड का अगला लक्ष्य इंग्लैंड को हराना है। कार्डिफ में खेला जाने वाला दूसरा टी-20 मैच भारत जीत लेता है तो यह टीम इंडिया की लगातार छठी सीरीज जीत होगी। पहले मैच में इंग्लैंड के अगेंस्ट पहले भारतीय गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों ने जो प्रदर्शन किया था उसे टीम के कप्तान विराट कोहली काफी खुश होंगे। इंग्लिश टीम को अगर लाज बचानी है तो उन्हें कुलदीप यादव का तोड़ निकालना होगा जिनकी गेंदों को इंग्लिश बल्लेबाज समझ नहीं पा रहे।

ind vs eng : 362 दिन हो गए ये 5 टीमें नहीं हरा पाईं भारत को,आज इंग्लैंड क्या कर पाएगा

बस से पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया बुधवार को कार्डिफ पहुंच गई। हालांकि मैनचेस्टर से कार्डिफ का सफर पूरी टीम ने बस में किया। टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस सफर को खूब इंज्वॉय किया। भारत के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना ने बस में साथी खिलाड़ियों के साथ बैठे हुए एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें रैना के अलावा भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर दिख रहे। ये सभी एक लग्जरी बस में बैठे है। फोटो के साथ रैना ने कैप्शन भी काफी जबरदस्त लिखा है, 'हम मस्ताने चले जिंदगी बनाने, बंदे सयाने और नाम के दीवाने। ऑफ टू कार्डिफ।' धवन अपने परिवार के साथ कार्डिफ पहुंचे। बस में उनके साथ उनकी बेटियां आलिया धवन और रिया धवन भी थीं। यही नहीं उनके साथी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इस तस्वीर में नजर आ रहे।

Ind vs Eng : टीम इंडिया ने लिया बदला, इंग्लैंड को उन्हीं की धरती पर टी-20 में पहली बार दी मात

अनुष्का पहुंची इंग्लैंड, पति विराट कोहली के साथ बैठ कर आईं टीम इंडिया की बस में

Cricket News inextlive from Cricket News Desk