कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच माउंट मउनगनई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं। ऐसे में विराट सेना चाहेगी कि दूसरा मैच जीतकर मेजबान टीम पर दबाव बनाया जाए। हालांकि भारत के लिए यह आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि दूसरा मैच बे ओवल पर खेला जाएगा और यहां टीम इंडिया पहले कभी नहीं खेली है। न्यूजीलैंड के माउंड मउनगनई में स्थित ये मैदान साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में चर्चा में आया था जब यहां पहला वनडे मैच खेला गया। इस लिहाज से देखें तो इस ग्राउंड को इंटरनेशनल दर्जा मिले ही अभी पांच साल हुए हैं।

न्यूजीलैंड को ही नहीं मिला खेलने को पहला मैच
बे ओवल मैदान भले ही न्यूजीलैंड में हो मगर कीवी टीम को यहां पहला इंटरनेशनल मैच खेलने को नहीं मिला। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 28 जनवरी 2014 को यहां पहला वनडे मैच कनाडा बनाम नीदरलैंड के बीच खेला गया था। यह वर्ल्डकप क्वाॅलीफायर मैच था जिसमें नीदरलैंड आठ विकेट से विजयी रहा।

कुल सात मैच खेले गए
माउंट मउनगनई में इस स्थित इस ग्राउंड पर कुल 7 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें छह मैच न्यूजीलैंड ने खेले और उन्हें तीन मैचों में जीत मिली तो तीन में ही हार का सामना करना पड़ा।

कितनी टीमों ने खेला यहां वनडे मैच
बे ओवल मैदान पर कुल छह टीमों ने वनडे मैच खेला है। इसमें न्यूजीलैंड, कनाडा, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड टीमें शामिल हैं। टीम इंडिया शनिवार को यहां पहली बार मैदान पर उतरेगी।

क्या है हाई स्कोर
बे ओवल मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड कीवी टीम के नाम ही है। न्यूजीलैंड ने इसी साल जनवरी में श्रीलंका के विरुद्घ सात विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका ने 326 रन बनाए थे। इस मैदान पर कुल तीन बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बना है।

कितने बल्लेबाजों ने लगाए शतक
इस मैदान पर कुल चार बल्लेबाजों ने सेंचुरी लगाई है। इसमें मार्टिन गप्टिल ने सर्वाधिक दो और हाशिम अमला, कुशल परेरा और थिसारा परेरा ने एक-एक शतक लगाया।   

भारत की अंडर-19 टीम ने जीता वर्ल्ड कप
भारतीय सीनियर टीम का इस मैदान पर भले ही डेब्यू मैच हो मगर भारत की जूनियर टीम यहां इतिहास रच चुकी है। 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल बे ओवल में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। जिसमें जूनियर भारतीय टीम ने कंगारुओं को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

न्यूजीलैंड में 800 साल पुराने लोगों से मिली टीम इंडिया, इनका रहन-सहन देख हो जाएंगे हैरान

अब छुट्टियां बहुत लेते हैं विराट, साल में तीसरी बार टीम से हुए बाहर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk