कानपुर। एशिया कप 2018 के सुपर फोर मुकाबले में रविवार को भारत-पाक आमने-सामने थे। पाकिस्तान इससे पहले ग्रुप मैच में भारत से हार चुका था। सभी को लगा कि पाकिस्तान इस बार अपना बदला लेगा मगर सुपर फोर का मुकाबला तो पहले से भी ज्यादा बेहतर रहा। पिछले मैच में जहां भारत को 8 विकेट से जीत मिली थी वहीं इस बार टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विकेटों के लिहाज से पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह सबसे बड़ी जीत है।

40 सालों में पहली बार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत

भारत बनाम पाकिस्तान का पहला एकदिवसीय मुकाबला 1978 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक 40 सालों में दोनों टीमों के बीच कई मैच खेले गए मगर भारतीय टीम कभी इतनी बड़ी जीत नहीं दर्ज कर पाई जो उसे एशिया कप 2018 में मिली। सुपर फोर मुकाबले में भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा (111) और शिखर धवन (114) की पहले विकेट के लिए की गई 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी ने भारत को इस मुकाम तक पहुंचाया।

40 सालों में पहली बार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत

भारत को इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत इसी टूर्नामेंट में मिली थी। ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को दुबई में 8 विकेट से शिकस्त दी थी। भारत ने यह मैच 126 गेंद रहते जीत लिया था। खैर इस बार रोहित-धवन की जोड़ी ने तो इतिहास रच दिया।

40 सालों में पहली बार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत

इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शोएब मलिक की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बनाए। भारत को ये मैच जीतने के लिए 238 रन बनाने थे जिसे टीम इंडिया ने 9 विकेट शेष रहते ही बना लिया। भारतीय टीम ने 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाए। यह विकेटों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। इस मैच में शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

40 सालों में पहली बार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एशिया कप : भारत से हारा पाकिस्तान, जश्न में डूबा हिंदुस्तान

एशिया कप : सचिन के फैन का खर्च उठा रहा यह पाकिस्तानी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk