कानपुर। भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार यानी आज विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम का यह 950वां वनडे मैच होगा। विश्व में किसी भी टीम ने इतने वनडे नहीं खेले हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत ने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट की शुरुआत की थी हालांकि पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल भारत ने अभी तक खेले गए 949 मैचों में 490 में जीत दर्ज की और 411 में उन्हें हार मिली। वहीं 40 मैच बेनतीजा रहे और 8 मैच टाई रहे।

आज 950वां वनडे खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत,जानिए किन दो टीमों ने खेला था पहला वनडे मैच

ये हैं सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली 5 टीमें

1. भारत - 949

2. ऑस्ट्रेलिया - 916

3. पाकिस्तान - 899

4. श्रीलंका - 828

5. न्यूजीलैंड - 744

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था पहला वनडे

पांच जनवरी का दिन क्रिकेट इतिहास के लिए काफी खास है। यह वो दिन है, जब दुनिया ने जाना कि एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी हो सकता है। वरना इससे पहले लोगों ने सिर्फ टेस्ट मैच ही देखे थे। पहला वनडे मैच पांच जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। सबसे बड़ बात यह है कि उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डॉन ब्रैडमैन शामिल नहीं थे। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि पहला वनडे 40 ओवर का हुआ था। लेकिन दोनों ही टीमें पूरे ओवर भी नहीं खेल पाईं।

आज 950वां वनडे खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत,जानिए किन दो टीमों ने खेला था पहला वनडे मैच

ऑस्ट्रेलिया ने जीता था मैच

पहला वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पास है। कंगारुओं ने यह मैच पांच विकेट से जीता था। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उनकी पूरी टीम 190 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट शेष रहते 34 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ईयान चैपल ने शानदार 60 रन की पारी खेली थी।

पहला अर्धशतक इंग्लिश खिलाड़ी के नाम

वनडे इतिहास में पहला अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाड़ी के नाम है। इस मैच में इंग्लिश ओपनर एडरिख ने 82 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि वह शतक से चूक गए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk