नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 7 विकेट पर 295 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर रोस्टन चेज (98 रन) और देवेंद्र बिशू (02 रन) मौजूद हैं। खेल के पहले दिन रोस्टन चेज और टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने अच्छी पारी खेलते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। होल्डर 52 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने सातवें विकेट के लिए चेज के साथ 104 रन की साझेदारी करते हुए टीम की स्थिति को बेहतर किया।

ind vs wi : बल्लेबाज चले गए मगर गेंदबाज डट गए,पहले दिन विंडीज ने बनाए 7 विकेट पर 295 रन

शतक के करीब चेज, अर्धशतक लगाया होल्डर ने

अश्विन ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया, उन्होंने ओपनर कीरन पावेल को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद कुलदीप यादव ने क्रेग ब्रेथवेट को LBW आउट कर मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया, उन्होंने शाई होप को एलबीडबल्यू आउट किया। शिमरोन हेटमायेर कुलदीप यादव का दूसरा शिकार बने, इस चाइनामैन गेंदबाज ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया। कुलदीप ने ही सुनील अंबरीश को जडेजा के हाथों कैच आउट करवा अपना तीसरा और पारी का 5वां विकेट लिया। उमेश यादव ने शॉन डॉवरिच को LBW आउट कर वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया। टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार 52 रन की पारी खेली और चेज के साथ मिलकर 100 से ज्यादा की साझेदारी की। होल्डर उमेश यादव की गेंद पर विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में कुलदीप यादव और उमेश यादव ने तीन-तीन जबकि आर अश्विन ने एक विकेट लिए।

ind vs wi : बल्लेबाज चले गए मगर गेंदबाज डट गए,पहले दिन विंडीज ने बनाए 7 विकेट पर 295 रन

डेब्यूटेंट शार्दुल फेंक पाए सिर्फ 10 गेंद

इस मैच में भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्हें टीम में मो. शमी की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया था। हालांकि शर्दुल के लिए पहला दिन अच्छा नहीं रहा और वो अपने स्पेल के दूसरे ओवर में ही चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए। शार्दुल सिर्फ 10 गेंद ही फेंक पाए थे। मैदान से बाहर होने के बाद वो पहले दिन फिर से वापस फील्ड पर नहीं लौटे।

भारत की प्लेइंग इलेवन : लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, शर्दुल ठाकुर

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन : क्रेग ब्रेथवेट, कीरन पावेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, रोस्टन चेस, सुनील अंबरीश, शॉन डॉवरिच, जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, जोमेल वारिकन और शेनन गैब्रिएल

Ind vs Wi : हैदराबाद टेस्ट में मैदान में घुसा फैन, कोहली को लगाया गले

हैदराबाद में कैसा है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड, क्या वेस्टइंडीज को दे पाएगा मात?

Cricket News inextlive from Cricket News Desk