कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद कोहली एंड टीम काफी कांफिडेंस में है। भारतीय टीम का अगला मिशन वनडे सीरीज जीतना होगा। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसमें पहला वनडे 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह सीरीज भले एक तरफा लगे मगर ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो कैरेबियाई टीम हमेशा से भारत पर हावी रही है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत को मिली है जीत से ज्यादा हार,क्या करेगें विराट इस बार

जीत से ज्यादा मिली हार

क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत-वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 121 वनडे खेले गए जिसमें 56 मैचों में भारत को जीत मिली वहीं 61 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक मैच टाई रहा तो वहीं तीन मैच बेनतीजा निकले। हालांकि ये रिकॉर्ड तब बना जब कैरेबियाई टीम अपने चरम पर थी। मगर अब मेहमान टीम का जादू खो सा गया है। इस वक्त वेस्टइंडीज टीम में कोई अनुभवी खिलाड़ी नहीं है ऐसे में युवा कैरेबियाई टीम को विराट कोहली की टीम आसानी से पटखनी दे देगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत को मिली है जीत से ज्यादा हार,क्या करेगें विराट इस बार

भारत में ऐसा है रिकॉर्ड

भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां भी मुकाबला बराबरी का है। क्रिकइन्फो के मुताबिक, भारत ने अपने घर पर मेहमान टीम के खिलाफ कुल 50 वनडे मैच खेले जिसमें भारत को 24 में जीत मिली वहीं 26 मैच उनके हाथ से निकल गए। यानी कि यहां भी हारे हुए मैचों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि वह बिना कोई गलती करे पांच मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम करे। वैसे आपको बता दें टेस्ट की तुलना में सीमित ओवरों के खेल में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का खेल बिल्कुल बदल जाता है।

पहले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद और उमेश यादव।

एक मैच में 10 विकेट लेने वाला गेंदबाज शामिल हुआ टीम इंडिया में

बीबीए करने के बाद क्रिकेटर बना यह खिलाड़ी खेल पाया 5 साल में 5 वनडे, फिर हुआ टीम से बाहर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk