एलओसी पार भारतीय सेना द्वारा आतंकियों को मार गिराने पर इलाहाबाद में दिवाली

ALLAHABAD: उरी में पाक की नापाक हरकत का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को ढेर किया तो पूरा इलाहाबाद खुशी से झूम उठा। जश्न में डूबे इलाहाबादियों ने दिवाली मना डाली। पटाखे छोड़े गए और आतिशबाजी भी हुई।

सैन्य कार्रवाई का स्वागत

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों को मारने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इसके लिए केन्द्र सरकार की भी तारीफ की गई। बैठक में राजेन्द्र पांडेय, योगिराज, अवधेश, राजेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

भाजपाइयों ने मनाया जश्न

उरी में आतंकी हमले के जवाब में पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर सैनिकों की कार्रवाई का भाजपा ने स्वागत किया है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और वाराणसी जिला प्रभारी बब्बूराम द्विवेदी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब सेना ने सीमा पार जाकर आतंकियों पर कार्रवाई की है। प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में प्रेमचंद्र गुप्ता, प्रवण शर्मा, राजेश शर्मा, बृजेश, संतोष आदि उपस्थित रहे।