वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका में हिंदी और संस्कृत को प्रोमोट करने के लिए वाशिंगटन में स्थित भारतीय दूतावास ने जल्द ही दोनों भाषाओं की मुफ्त साप्ताहिक क्लासेज शुरू करने की घोषणा की है। अपने बयान में दूतावास ने कहा, एम्बेसी में भारतीय संस्कृति के शिक्षक डॉ. मॉक्स राज क्लास लेंगे और सप्ताहिक क्लासेज एक घंटे की होंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्लासेज दूतावास परिसर में ही ली जाएगी। अमेरिका में जो भी लोग हिंदी और संस्कृत जानने या सीखने में रुचि रखते हो वे इस क्लास को अटेंड कर सकते हैं।

शाम को होंगी क्लासेज

हालांकि, अभी तक क्लास शुरू होने की डेट्स का खुलासा नहीं किया गया है। एम्बेसी ने इसको लेकर कहा कि क्लासेज शुरू होने की सही तारीख सर्व सहमति के बाद जल्द ही घोषित की जाएंगी। अपने आधिकारिक बयान में दूतावास ने यह भी बताया कि हिंदी क्लासेज हर मंगलवार को शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा संस्कृत की क्लासेज गुरुवार को इसी समय पर ली जाएगी। बता दें कि अमेरिका में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें हिंदी और संस्कृत की सही जानकारी नहीं है। इस पहल से लोगों को दोनों भाषा सीखने में काफी मदद मिलेगी।

सऊदी पत्रकार की हत्या पर अमेरिका को मांगना होगा जवाब : वाशिंगटन पोस्ट

लापता सऊदी पत्रकार की मंगेतर ने ट्रंप से मदद के लिए लगाई गुहार

International News inextlive from World News Desk