एक-तरफा रहा मुकाबला
इस एकतरफा मुकाबले में 30 मिनट के पहले हाफ के बाद भारतीय टीम 11-24 से पिछड़ रही थी, जबकि उसने दूसरा हाफ 9-15 से गंवाया. भारत की ओर से महेश विजय सबसे सफल खिलाड़ी रहे, जिन्होंने नौ प्रयास में पांच गोल किए. मनप्रीत सिंह बस्सी, वासु बिनू और आविन खटकर ने तीन तीन गोल किए.
    
यी फान च्यू ने किए आठ गोल
ताइपे की ओर से यी फान च्यू ने नौ प्रयास में आठ गोल किए. सिएन चांग चाओ ने पांच जबकि सिन वेई हुआंग और हुई सियुंग वांग ने चार चार गोल किए.
 
मजबूत रहा ताइपे का डिफेंस
कुल मिलाकर चीनी ताइपे ने गोल के 61 प्रयास किए जबकि भारत के 45 शाट गोल की तरफ रहे. ताइपे का डिफेंस भी मजबूत रहा. उसके गोलकीपर्स ने 19 बचाव किए जबकि भारतीय गोलकीपर सिर्फ नौ शाट ही बचा पाए.

Hindi News from Sports News Desk