ग्रप सी के स्टाफ को इससे ग्रुप बी में अपग्रेड किया जाएगा
नई दिल्ली (पीटीआई)।
रेलवे विभाग ने 62 हजार क्लर्को को अफसर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्रप सी के स्टाफ को इससे ग्रुप बी में अपग्रेड किया जाएगा। उन्हें वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो गजटेड अफसरों को मिलती हैं। जिन्हें पदोन्नत किया जा रहा है उन्हें तनख्वाह में दो सौ रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी मिलेगी। 12 जून को दिए आदेश में कहा गया था कि एक समिति इस बारे में सभी चीजों की पड़ताल करके एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

कहीं विभाग कर्मियों को नाम के लिए ही पदोन्नत करके पल्ला न झाड़ ले
इसमें वेतन आयोग के कार्यकारी निदेशक व कार्मिक महकमे के अधिकारी हैं। समिति सभी पक्षों से बात करके अपनी रिपोर्ट देगी। उधर, ऑल इंडिया रेलवे मैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने आशंका जताई है कि कहीं रेल मंत्रालय इन कर्मियों को नाम के लिए ही पदोन्नत करके पल्ला न झाड़ ले। उनका कहना है कि हो सकता है कि रेलवे इन्हें केवल पदनाम अधिकारियों का दे और दूसरी सुविधाएं जैसे कार, घर इत्यादि न दे।

मुगलसराय-इलाहाबाद रूट पर अब लेट नहीं होंगी ट्रेन, बिछेगी तीसरी रेल लाइन

रेलवे के सॉफ्टवेयर में आज भी चल रहा है 'मुगलसराय जंक्शन' का नाम!

Business News inextlive from Business News Desk