शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधू ने रविवार को फ़ाइनल में दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी कनाडा की ली मिशेल को 37 मिनट में 21-15, 21-12 से शिकस्त दी.

विश्व चैंपियनशिप की  कांस्य पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सिंधू ने कनाडाई खिलाड़ी के ख़िलाफ़ शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और लगातार गेमों में जीत दर्ज की.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ हैदराबाद की 18 साल की सिंधू ने सातवीं सीड खिलाड़ी के ख़िलाफ़ पहले दो मिनट में ही 7-0 की बढ़त बनाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

सिंधू ने पहला गेम मात्र 16 मिनट में 21-15 से निपटा दिया.

मैच

ली ने दूसरे गेम की शुरुआत में जुझारू खेल दिखाया और 5-5 से बराबरी पर आने में सफल रहीं.

लेकिन सिंधू ने इसके बाद अपने खेल का स्तर ऊंचा करते हुए 11-6 की बढ़त बनाई और फिर 21-12 से जीत दर्ज करते हुए ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया.

इस जीत से सिंधू को 9000 डॉलर की इनामी राशि हाथ लगी.

सिंधू का इस सत्र में यह दूसरा ख़िताब है. इससे पहले उन्होंने मई में मलेशिया ओपन जीता था.

International News inextlive from World News Desk