लूट की संदिग्ध घटना के दौरान उसे गोली मार दी गई
नई दिल्ली (पीटीआई)। कंसास के अधिकारियों के मुताबिक शरथ कोप्पू भारत के तेलंगाना का रहने वाला था। वह कंसास शहर के एक रेस्तरां में पार्ट टाइम जाॅब करता था। ऐसे में शुक्रवार की शाम को रेस्तरां में लूट की संदिग्ध घटना के दौरान उसे गोली मार दी गई। घटना के तुरंत बाद उसे अस्पताल पंहुचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अमेरिका के एक रेस्तरां में भारतीय इंजीनियर छात्र की गोली मारकर हत्या,सुषमा स्वराज ने जताया दुख

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गहरा दुख व्यक्त किया
वहीं कंसास में भारतीय छात्र की मौत की घटना पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में 'शोकग्रस्त परिवार के प्रति मेरी दिल से संवेदना है। हम पुलिस के साथ इस मामले की जांच और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।'  शरथ कोप्पू एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।

अमेरिका के एक रेस्तरां में भारतीय इंजीनियर छात्र की गोली मारकर हत्या,सुषमा स्वराज ने जताया दुख

मास्टर डिग्री पूरी करने के लिए जनवरी में अमेरिका गया
शरथ मास्टर डिग्री पूरी करने के लिए जनवरी में अमेरिका गया था। वह मिसौरी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा था। वहीं इस घटना को लेकर भारत के वाणिज्य दूतावास शिकागो ने भी कल ट्वीट किया है। आरोपी की तलाश जारी है। वहीं कंसास पुलिस ने छात्र को गोली मारने वाले की जानकारी देने वाले को 10 हजार डॉलर इनाम देने की घोषणा की है।

तन्वी पासपाेर्ट मामला : जब पति को किया ट्रोल तो सुषमा ने ट्विटर पर करा दिया पोल

भारत दक्षिण अफ्रीका संबंधो पर सुषमा स्वराज की राष्ट्रपति सिरील रामाफोसा संग अहम बातचीत

National News inextlive from India News Desk