दुबई (पीटीआई)। दुबई में एक 26 वर्षीय भारतीय मजदूर को अपनी साथी की हत्या के लिए 15 साल जेल की सजा सुनाई गई है। दोषी पर आरोप था कि उसने नशे की हालत में अपने भारतीय साथी की चाकू गोद कर हत्या कर दी थी और इसके बचाव में आये एक अन्य भारतीय को भी घायल कर दिया था। बता दें कि दुबई कोर्ट ने अक्टूबर में ही हत्या और हत्या के प्रयास के तहत आरोपी को 15 साल की सजा सुना दी थी लेकिन उसने अपनी सजा कम कराने के लिए इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में याचिका दायर की और यहां भी जज ने उसके केस को खारिज करते हुए पहले की सजा को बरकरार रखा । बता दें कि दोषी भारतीय मजदूर का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

छाती और दिल पर हमला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोषी ने दिसंबर, 2017 में अपने भारतीय साथी की चाकू गोदकर हत्या की थी। इसके बाद जब मरे हुए साथी के रूममेट ने उसे रोकने की कोशिश की, तब आरोपी ने उसपर भी हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। दुबई पुलिस के फोरेंसिक परीक्षक ने बताया कि आरोपी ने अपने साथी के छाती और दिल पर तेजी से वार किया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

फ्लाइट में पैसेंजर विंडो सीट पर बैठने की कर रहा था जिद, एयर होस्टेस ने खोज निकाला अनोखा तरीका

 

International News inextlive from World News Desk