स्टारबक्स कैफे में धमाका

इंडोनेशिया पुलिस ने बताया कि इन संदिग्धों में आत्मघाती हमलावर हो सकते हैं। एक ब्लास्ट जकार्ता के सेंट्रल में स्टारबक्स कैफे के पास हुआ। धमाकों के फौरन बाद सुरक्षाकर्मियों को इमारत के भीतर जाते हुए देखा गया। चश्मदीदों ने बताया कि स्टारबक्स कैफे की खिड़कियों से लपटें निकल रहीं थीं। तीन शव सड़के पर पड़े थे। ब्लास्ट के चलते सड़कों पर सन्नाटा फैला हुआ था। पुलिस छत पर किसी पर निशाना साध रही थी। इंडोनेशिया इससे पहले भी कई बम धमाकों का शिकार हो चुका है।

हमलावरों से पुलिस की मुठभेड़ जारी

सेंट्रल जकार्ता में हमलावरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। सूचना है कि ब्लास्ट में तीन पुलिसकर्मियों सहित तीन आत्मघाती हमलावर मारे गए हैं। जकार्ता पुलिस के टि्वटर अकाउंट के मुताबिक एक विस्फोट शरिनाह मॉल के पास हुआ। इंडोनेशियन टीवी ने बताया है कि एक पुलिस ऑफिसर को विस्फोट स्थल पर गोली लगी है। धमाकों में किसी भी भारतीय के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं बचाव टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

International News inextlive from World News Desk