पाकिसजाया, इंडोनेशिया (रॉयटर्स)। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से सोमवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद इंडोनेशियाई यात्री विमान क्रैश होकर समुद्र में डूब गया। अधिकारियों ने बताया विमान में 189 लोग सवार थे। इंडोनेशिया की खोज और बचाव एजेंसी ने लायन एयर फ्लाइट, जेटी 610 के दुर्घटना की पुष्टि की और कहा कि फ्लाइट ने उड़ान भरने के 13 मिनट बाद अधिकारियों के साथ संपर्क खो दिया था और बंदरगाह पर एक नाव में सवार कुछ लोगों ने इसे समुद्र में गिरते हुए देखा। एजेंसी के प्रमुख मुहम्मद स्युगी ने मीडिया से कहा, 'हम अभी तक यह नहीं जानते कि इस हादसे के बाद कोई जीवित है या नहीं, विमान के आपातकालीन ट्रांसमीटर से कोई संकेत नहीं मिला है।'

विमान में 23 सरकारी अधिकारी भी सवार
स्युगी ने कहा, 'हम इस हादसे के बाद सिर्फ लोगों के जीवित होने की आशा और प्रार्थना कर सकते हैं लेकिन पुष्टि नहीं कर सकते।' उन्होंने बताया कि जहां विमान, बोइंग 737 मैक्स 8 ने संपर्क खोया, वहां करीब 30 मीटर से 35 मीटर (98 से 115 फीट) गहरे पानी में हेडफोन और लाइफ वेसेल जैसी चीजे मिली हैं। स्युगी ने कहा कि लोगों की तलाश कर उन्हें बचाने के लिए जहाज और हेलीकॉप्टर पानी के ऊपर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम फ्लाइट को खोजने के लिए पानी में उतरने की कोशिश कर रहे हैं।' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जकार्ता के तट पर करवांग में एम्बुलेंस तैनात किये गए हैं और पुलिस भी रबर डिंगी की तैयारी कर रही है। बता दें कि विमान में 23 सरकारी अधिकारी भी सवार थे। लायन एयर ग्रुप के चीफ एक्जीक्यूटिव एडवर्ड सिरैत ने रॉयटर्स को बताया, 'हम इस हादसे को लेकर काफी उलझन में हैं क्योंकि यह एक नया विमान था।'

इंडोनेशिया में भूकंप-सुनामी के बाद बाढ़ का कहर, 11 बच्चों की मौत और एक लापता

इंडोनेशिया में भूकंप-सुनामी से अब तक 1500 से अधिक लोगों की मौत

International News inextlive from World News Desk