रोजगार के अवसर तैयार होंगे
पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ इंद्रा नूई कल शनिवार को कोलकाता में आयोजित आईआईएम के दीक्षांत समारोह में भाग ले रही थीं. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का नजरिया बिल्कुल सही है. मेक इन इंडिया प्लान बहुत ही सराहनीय कदम है. मैन्यूफैक्चरिंग के लिए देश में आधार तैयार करने के प्रयास जारी हैं. इसके साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर तैयार होंगे. जिसकी जरूरत आज हमारे देश को है. आज देश में काफी संख्या में बेरोजगार हैं और उन्हें रोजगार की तलाश है. ऐसे में जब उन्हें रोजगार मिलेगा तो समाज और देश दोनों ही तरक्की करेंगे.

करीब सभी उत्पाद यहीं पर 
नूई ने ने भारत के लिए पेप्सीको की योजना पर कहा कि देश में बेचे जाने वाले कंपनी के करीब सभी उत्पाद यहीं पर बनते हैं. यह आज से नहीं काफी समय से कंपनी का यही प्रयास रहा है. उन्होंने कहा अभी बीते शुक्रवार को ही कंपनी ने देश का सबसे बड़ा बेवरेज प्लांट आंध्र प्रदेश में लगाया है. इस दौरान आंध्र प्रदेश सरकार को कारोबार के लिए बेहद अनुकूल बताते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सराहना की. उनका कहना था कि आंध्र प्रदेश सरकार इस दिशा में बेहद जागरुक है. इस दौरान उन्होंने अपने 2020 के विजन के बारे में में कहा कि इसके लिये देश में 33 हजार करोड़ का निवेश है जो काफी बड़ा है. अभी इसमें वक्त है ऐसे में इस काम को समय रहते पूरा होने दें.

 

रोजगार के अवसर तैयार होंगे
पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ इंद्रा नूई कल शनिवार को कोलकाता में आयोजित आईआईएम के दीक्षांत समारोह में भाग ले रही थीं. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का नजरिया बिल्कुल सही है. मेक इन इंडिया प्लान बहुत ही सराहनीय कदम है. मैन्यूफैक्चरिंग के लिए देश में आधार तैयार करने के प्रयास जारी हैं. इसके साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर तैयार होंगे. जिसकी जरूरत आज हमारे देश को है. आज देश में काफी संख्या में बेरोजगार हैं और उन्हें रोजगार की तलाश है. ऐसे में जब उन्हें रोजगार मिलेगा तो समाज और देश दोनों ही तरक्की करेंगे.

 

करीब सभी उत्पाद यहीं पर
नूई ने ने भारत के लिए पेप्सीको की योजना पर कहा कि देश में बेचे जाने वाले कंपनी के करीब सभी उत्पाद यहीं पर बनते हैं. यह आज से नहीं काफी समय से कंपनी का यही प्रयास रहा है. उन्होंने कहा अभी बीते शुक्रवार को ही कंपनी ने देश का सबसे बड़ा बेवरेज प्लांट आंध्र प्रदेश में लगाया है. इस दौरान आंध्र प्रदेश सरकार को कारोबार के लिए बेहद अनुकूल बताते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सराहना की. उनका कहना था कि आंध्र प्रदेश सरकार इस दिशा में बेहद जागरुक है. इस दौरान उन्होंने अपने 2020 के विजन के बारे में में कहा कि इसके लिये देश में 33 हजार करोड़ का निवेश है जो काफी बड़ा है. अभी इसमें वक्त है ऐसे में इस काम को समय रहते पूरा होने दें.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk