सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त खामियों को देख हुए खफा

ALLAHABAD: नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने शुक्रवार को शहर के कई मोहल्लों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह गंदगी देख नाराज नगर आयुक्त ने मातहतों को फटकारते हुए तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिए।

कई क्षेत्रों का किए निरीक्षण

बारी-बारी नगर आयुक्त ने मम्फोर्डगंज सहित लाजपतराय रोड, म्योहाल चौराहा वार्ड आफिस नगर निगम, मम्फोर्डगंज, त्रिपाठी चौराहा, चांदमारी चौराहा, सरस्वती शिशु मंदिर पार्क के चारों तरफ एवं सम्पूर्ण मम्फोर्डगंज के कई चौराहों पर कूड़े अड्डो, रोड पटरी और नाली नाले का निरीक्षण किया। उनके साथ साफ सफाई के लिए एक डम्पर व छह सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे। वार्ड आफिस में खराब व्यवस्था देख नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उनके निर्देश पर वहां तुरंत सफाई करायी गई। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का भी मुआयना किया। कई दिनों से लापता एक संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त करने व निरीक्षण में मिली खामियों को तत्काल दुरुस्त करने का भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। वीपी सिंह, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अरुण, पार्षद व उपाध्यक्ष कार्यकारिणी रतन दीक्षित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।