अल्लापुर निवासी शिक्षक ने भतीजे व उसके दोस्त के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

ALLAHABAD: जॉर्जटाउन थाना क्षेत्र के किदवई नगर अल्लापुर निवासी शिक्षक जितेंद्र प्रताप मौर्य को चाय में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की गई। इस मामले में शिक्षक ने अपने भतीजे अंकुश उर्फ बंटी व उसके दोस्त अमन रावत के खिलाफ जार्जटाउन थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।

चाय बनाकर लाया था

अल्लापुर निवासी शिक्षक जितेंद्र प्रताप मौर्य मांडा स्थित सरकारी स्कूल में तैनात हैं। उन्होंने जार्ज टाउन थाना पुलिस को तहरीर देकर अपने भतीजे पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए गए तहरीर में उन्होंने कहा है कि बुधवार प्रतापगढ़ के भगवानपुर हरीपुर निवासी उनका भतीजा अंकुश अपने दोस्त अमन निवासी सुल्तानपुर के साथ उनके घर पहुंचा। डेंगू की शिकार पत्‍‌नी के हॉस्पिटल में एडमिट होने के कारण शिक्षक जितेंद्र ने खुद चाय बनाने को कहा। वे दूध लेकर आए, लेकिन भतीजे अंकुश ने खुद चाय बनाने को कहा। वह किचन में गया और चाय बनाकर ले आया। इस दौरान जितेंद्र ने अपने भतीजे को बीयर पीने केलिए कुछ पैसे भी दिए। भतीजे द्वारा बनाई चाय पीने के बाद जितेंद्र अचानक बेहोश हो गए। जब उन्हें होश आया तो वे हॉस्पिटल में थे। डॉक्टरों द्वारा जहरीला पदार्थ पिलाए जाने की जानकारी दिए जाने के बाद उन्होंने जार्जटाउन थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। भतीजे अंकुश व उसके दोस्त अमन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पारिवारिक संपत्ति का विवाद हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

-निशिकांत राय,

इंस्पेक्टर जार्ज टाउन