दुबई (आईएएनएस)। पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में हजारों स्थानीय निवासी हिस्सा लेने वाले हैं। अबू धाबी में भारतीय दूतावास और दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि उन्हें इस आयोजन की मेजबानी करने के लिए अमीरात के सभी यूएई अधिकारियों का सपोर्ट मिला है। अबू धाबी में, योग का कार्यक्रम गुरुवार शाम 7 बजे उम्म अल इमरत पार्क में आयोजित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को पहले आओ-पहले पाओ के तहत फ्री एंट्री, पार्किंग, योग मैट और टी-शर्ट दिए जाएंगे। यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा, यूएई के सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

International Yoga Day 2019: योग दिवस पर तेज हुई मुख्य कार्यक्रम की तैयारी

सामान्य प्रोटोकॉल का करेंगे पालन

समारोह के दौरान विभिन्न देशों से आये योग के शौकीन लोग और अन्य एक सामान्य योग प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। इसके अलावा भारतीय दूतावास 28 जून को भी अल ऐन के जोली पब्लिक पार्क में योग दिवस मनाएगा। दुबई में भारत के कौंसल जनरल विपुल ने बताया कि भारतीय वाणिज्य दूतावास योग के कार्यक्रम को दुबई के जाबील पार्क में शुक्रवार शाम 6.30 बजे आयोजित करेगा। इसी तरह के कार्यक्रम शुक्रवार को शारजाह और अजमान में भी आयोजित किये जायेंगे। इसके बाद उम्म अल क्वैन और रस अल खैमा शहर में योगा का कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि 2015 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापना के बाद से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल मनाया जाता है।

International News inextlive from World News Desk