रिपोर्टर: बेबाक राजू कहीं राजनीति में दबेगा तो नहीं?

राजू श्रीवास्तव: नहीं ऐसा नहीं होगा, मेरा बोलने का अंदाज बेबाक है और राजनीति में आने के बाद भी बेबाक ही रहेगा। यहां दर्शकों को हंसाता हूं, राजनीतिक मंच पर समर्थकों को हंसाऊंगा।

रिपोर्टर: हास्य इतना फेमस क्यों हो रहा है?

राजू श्रीवास्तव: देखिए, आज के समय में हर कोई टेंशन में है, ऐसे में कुछ पल हंसी के हास्य कलाकार दे देते हैं। जिनमें लोगों को हंसाने का दम है, वो इस प्रोफेशन में आ रहे हैं और कामयाब भी हो रहे हैं। तभी तो मुझ जैसा कानपुर शहर से निकला लडक़ा आज विश्व में अपनी पहचान बना पाया।

रिपोर्टर: क्या संजय दत्त की सजा माफ होनी चाहिए?

राजू श्रीवास्तव: एक एक्टर होने के नाते मुझे बहुत दुख है संजय के लिए, लेकिन कानून सभी के लिए एक होने चाहिए। आज अगर संजय को माफी मिलती है, तो कल दूसरे आकर खड़े हो जाएंगे।

रिपोर्टर: सपा पार्टी ज्वाइन करने का कोई खास मकसद?

राजू श्रीवास्तव: ऐसी कोई खास वजह नहीं है, मैं यूपी से हूं और सपा का समर्थक रहा हूं, नेता जी भी अच्छे आदमी हैं, इसीलिए समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली।

रिपोर्टर: बेनी के बयान पर क्या कहेंगे?

राजू श्रीवास्तव: बेनी प्रसाद ऐसा बयान होश में नहीं दे सकते हैं, अगर दिया है तो हो सकता है उन्होंने दारू पी रखी हो।

रिपोर्टर: कलाकार सपा में फिट नहीं नहीं बैठते, आपको नहीं लगता?

राजू श्रीवास्तव: नहीं ऐसा नहीं है, भले ही राज बब्बर, जया प्रदा ने पार्टी छोड़ी है, लेकिन ऐसे कलाकार आज भी सपा में लौटने के लिए उत्सुक हैं।

रिपोर्टर: हास्य से अलग राजनीति में कैसे आना हुआ?

राजू श्रीवास्तव: राजनीति में मैं शुरू से आना चाहता था, राजनीति कोई बुरा पेशा नहीं है। मेरे चुटकुलों में भी हमेशा राजनेताओं का नाम रहा है। मुझे राजनीति से लगाव है, मैं समाज सेवक बनना चाहता था, बस इसीलिए राजनीति ज्वाइन कर ली।