देहरादून, 4 अक्टूबर से दून में आयोजित की जाने वाली इन्वेस्टर्स समिट 3 दिन के लिए पोस्टपॉन्ड कर दी गई है। अब इन्वेस्टर्स समिट का इनॉग्रेशन 7 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। गुरुवार को सीएम टीएस रावत नई दिल्ली में पीएम से मिले और इस संबंध में वार्ता हुई। वार्ता के दौरान तय हुआ कि समिट का इनॉग्रेशन करने खुद पीएम दून पहुंचेंगे और 4 से 6 अक्टूबर के बजाय इन्वेस्टर्स समिट का इनॉग्रेशन 7 अक्टूबर को किया जाएगा। बताया गया कि रूस के राष्ट्रपति के इंडिया दौरे को देखते हुए समिट पोस्टपॉन्ड की गई है।

ग्रीन बोनस के रूप में 5 हजार करोड़ की मांग

नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान सीएम टीएस रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड को प्रति वर्ष 5 हजार करोड़ रुपए ग्रीन बोनस देने, ग्रीन अकाउंटिंग सिस्टम बनाए जाने, लंबित जल विद्युत परियोजनाओं की स्वीकृति देने और चरेख डांडा कोटद्वार में केंद्रीय आयुष अनुसंधान एवं शोध संस्थान की स्थापना करने का अनुरोध किया। वहीं उन्होंने जनवरी से अप्रैल 2021 में होने जा रहे हरिद्वार महाकुंभ के लिए विशेष केंद्रीय सहायता की भी मांग की।