चेन्नई (पीटीआई)। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज 23 मार्च से हो रहा। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यानी कि सीजन की शुरुआत में फैंस को धोनी बनाम कोहली के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच के टिकट की बिक्री 16 मार्च को दोपहर 11:30 बजे से शुरु हो जाएगी और जब तक सारे टिकट बिक नहीं जाते, इसकी बिक्री जारी रहेगी।

कहां खरीद सकते हैं टिकट

मैच के टिकट 'बुक माॅय शो' पर ऑनलाइन बेचे जाएंगे। इसके अलावा एम. चिदंबरम पर काउंटर भी बनाया गया है। जो फैंस ऑफलाइन लेना चाहते हैं वह टिकट काउंटर से मैच टिकट खरीद सकते हैं।

क्या है टिकट प्राइस

पहले मैच के लिए टिकटों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है।

Hospitality tickets - 5000 या 6000 रुपये

C & E upper tier - 2500 रुपये

C, D and E lower tier - 1500 रुपये

ये है टिकट खरीदने की प्रकिया

बता दें इस बार आईपीएल मैचों के टिकट बेचने का जिम्मा 'बुक माॅय शो' को सौंपा गया है। इसके लिए आपको इंडियन प्रीमियर लीग की अफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसमें Buy tickets का ऑप्शन होगा। इस पर क्लिक करते ही मैच शेड्यूल ओपन होगा जिसमें मैच सेंटर के अलावा टिकट खरीदने का ऑप्शन नजर आएगा। फिलहाल अभी सिर्फ मुंबई इंडियंस के मैच टिकटों की बिक्री दिखाई दे रही। बता दें हर टीम के मैचों की टिकट की कीमत भी अलग-अलग है।

भारत से जीत छीनने वाले एस्टन टर्नर IPL 2019 में खेलेंगे इस टीम से

IPl 2019 : जानिए किस चैनल पर दिखाए जाएंगे मैच और मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?

Cricket News inextlive from Cricket News Desk