95 हॉफसेंचुरी लगी थीं

आईपीएल का पिछला सीजन करीब 50 दिनों तक चला। इस दौरान सभी टीमों ने क्रिकेट प्रशंसकों को खूब एंटरटेन किया। आईपीएल 10 में कुल 60 मैच खेल गए थे। जिसमें 18,775 रन बने। इस दौरान 5 शतक और 95 अर्धशतक भी लगाए गए थे।

काफी मजेदार था आईपीएल 10,सिर्फ चौके-छक्‍कों से बने थे 10 हजार रन

चौके-छक्कों की जमकर हुई बारिश

हर सीजन की तरह आईपीएल 10 में भी चौके-छक्कों की खूब बरसात हुई। गेल से लेकर डिविलियर्स तक सभी धुरंधर बल्लेबाजों ने रनों की बारिश कर दी। इस सीजन में कुल 10,662 रन सिर्फ चौके और छक्के से ही बनाए गए।

तीन हैट्रिक भी मिली थी देखने को

आईपीएल में सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाजों का प्रदर्शन भी काबिलतारीफ रहता है। पिछले सीजन में सभी टीमों के गेंदबाजों ने मिलाकर कुल 708 विकेट झटके थे। इस साल तीन हैट्रिक भी लगीं और एंड्रयू टाई ने इस सीजन में पारी में सबसे अच्छी गेंदबाजी (17-5) का रिकार्ड बनाया था।

काफी मजेदार था आईपीएल 10,सिर्फ चौके-छक्‍कों से बने थे 10 हजार रन

अमला का हमला था जबर्दस्त

साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला को टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। मगर आईपीएल 10 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले अमला ही थे। सबसे अधिक दो सेंचुरीज किंग्स इलेवेन पंजाब के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने लगाईं, जबकि दिल्ली के संजू सैमसन, पुणे के बेन स्टोक्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने एक-एक सेंचुरी लगाई थी।

वार्नर थे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले

बॉल टेंपरिंग में एक साल का बैन झेल रहे डेविड वार्नर आईपीएल 10 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वार्नर ने 14 मैचों में 58.27 की एवरेज से 641 रन बनाए, जिसमें एक सेंचुरी और चार हाफसेंचुरी शामिल हैं। वार्नर ने 126 रनों की पारी के साथ इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया।  

काफी मजेदार था आईपीएल 10,सिर्फ चौके-छक्‍कों से बने थे 10 हजार रन

भुवी ने चटकाए सबसे अधिक विकेट

जहां तक सबसे अधिक विकेटों की बात है तो हैदराबाद के ही भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 26 विकेट लिए। पुणे के जयदेव उनादकट ने 24 विकेट लिए, जबकि मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने 20 विकेटों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk