आईपीएल 11 के 31वें मैच में हुआ ये कारनामा

आईपीएल में हर साल नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। कभी बल्लेबाज रनों की बरसात कर नए-नए रिकॉर्ड कायम करते हैं। तो कभी गेंदबाज विकेटों की झड़ी लगाकर नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं। इन सब के बीच कुछ ऑलराउंडर खिलाड़ी भी होते हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से जबर्दस्त प्रदर्शन कर चर्चा बटोर लेते हैं। मंगलवार को आरसीबी और मुंबई के बीच खेले गए मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। यह मैच मुंबई भले ही 14 रन से हार गया मगर टीम के युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

ipl इतिहास में सिर्फ दो खिलाड़ी कर पाए ऐसा,ये रिकॉर्ड ही है कुछ ऐसा-वैसा

गेंदबाजी में किया कमाल

मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी की थी। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 167 रन बनाए। बैंगलोर के बल्लेबाजों द्वारा बड़ा स्कोर न खड़े कर पाने की एक वजह मुंबई के गेंदबाज हार्दिक पांड्या थे। पांड्या ने 3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए।

बल्लेबाजी में भी छाए

आरसीबी द्वारा मिले 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही। शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद टीम दबाव में आ गई थी। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने 42 गेंदों में 50 रन बनाए। इस दौरान पांड्या के बल्ले से 1 छक्का और 5 चौके निकले।

ipl इतिहास में सिर्फ दो खिलाड़ी कर पाए ऐसा,ये रिकॉर्ड ही है कुछ ऐसा-वैसा

हारते ही बना गए अनोखा रिकॉर्ड

पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन करने के बावजूद उनकी टीम यह मैच नहीं जीत पाई। मैच हारते ही हार्दिक के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आईपीएल इतिहास में यह चौथा मौका है जब किसी खिलाड़ी द्वारा मैच में 50 से ज्यादा रन बनाए और 3 विकेट लेने के बावजूद टीम हार गई। इससे पहले तीन बार यह कारनामा युवराज सिंह ने किया था।

ये रिकॉर्ड है ऐसा-वैसा :

ipl इतिहास में सिर्फ दो खिलाड़ी कर पाए ऐसा,ये रिकॉर्ड ही है कुछ ऐसा-वैसा

1. युवराज सिंह : 50 रन 3 विकेट

2. युवराज सिंह : 66 रन 4 विकेट

3. युवराज सिंह : 83 रन 4 विकेट

4. हार्दिक पांड्या : 50 रन 3 विकेट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk