अबराम बने एक हॉकी खिलाड़ी

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनका छोटा बेटा अबराम एक हॉकी खिलाड़ी बने और इस खेल में देश का प्रतिनिधित्व करे। एसआरके ने वर्ष 2007 में चक दे इंडिया नाम की फिल्म में काम किया था और इससे जाहिर हो गया था कि वो इस खेल को कितना प्यार करते हैं। इस फिल्म में उन्होंने महिला हॉकी टीम के पूर्व कोच कबीर खान की भूमिका निभाई थी। कबीर के कोच रहते भारतीय महिला टीम ने विश्व कप का खिताब जीता था और इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था साथ ही ये फिल्म युवाओँ को प्रेरित करने वाली फिल्म थी।

केकेआर ने किया आईपीएल 2018 का जीत से आगाज

एसआरके अपनी टीम को चीयर करने के लिए कोलकाता में अबराम और बेटी सुहाना के साथ थे और उन्होंने अबराम के बारे में कहा कि वो अभी क्रिकेट नहीं खेलता है लेकिन वो अभी थोड़ा-बहुत फुटबॉल खेल रहा है। मैं चाहता हूं कि वो भारत के लिए हॉकी खेले। शाहरुख की टीम केकेआर ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी में बैंगलोर को 4 विकेट से हराया था। इस दौरान एसआरके अपनी बेटी सुहाना के साथ मैदान पर अपनी टीम को चीयर करते नजर आए थे। बैंगलोर ने इस मैच में 176 रन बनाए थे और सुनील नरेन की तूफानी पारी के दम पर कोलकाता ने ये मैच जीता था। एसआरके ने अपनी टीम के फैंस से गुजारिश की कि वो कोलकाता को पूरी तरह से सपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि ये वक्त है टीम के कप्तान कार्तिक का पूरा साथ देने का। मुझे उम्मीद है कि टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सभी स्वस्थ्य और खुश रहें। मुझे लगता है कि कोलकाता के फैंस भी ऐसा ही चाहते होंगे।

कार्तिक की भी तारीफ की

एसआरके ने कहा कि कार्तिक बेहद सधे हुए इंसान हैं। मैं टीम के पुराने कप्तान गंभीर के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। दिनेश कप्तान बनाए जाने पर काफी खुश थे। हमें लगता है कि अब हमारे लिए सबकुछ नया है। केकेआर ने अंडर 19 टीम के तीन खिलाड़ियों शुभमन गिल, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटि को टीम में शामिल किया था। केकेआर अब अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 अप्रैल को खेलेगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk