पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
नई दिल्ली (जेएनएन)। इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। हैदराबाद को जीत के लिए 164 रन बनाने थे जिसे इस टीम ने 19.5 ओवर में 7 विकेट शेष रहते ही बना लिए। दिल्ली के खिलाफ मिले इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम 14 अंक के साथ पहले नंबर पर आ गई है। वहीं दिल्ली की टीम 6 अंक के साथ सातवें नंबर पर है। एलेक्स हेल्स ने 31 गेंदों पर 45 रन बनाए और उन्हें अमित मिश्रा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। पहले विकेट के लिए हेल्स ने 76 रन की साझेदारी की। शिखर धवन ने 30 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। धवन को भी अमित मिश्रा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मनीष पांडे को प्लंकेट ने 21 रन पर विकेट के पीछे पृथ्वी शॉ के हाथों कैच करवाया। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 32 रन और यूसुफ पठान ने नाबाद 27 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।दिल्ली की तरफ से अमित मिश्रा को दो जबकि लियाम प्लंकेट को एक विकेट मिला।

पृथ्वी शॉ ने खेली 65 रन की पारी
पारी में दिल्ली के लिए ओपन करने आए मैक्सवेल का भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वो सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला लगातार गरज रहा है। उन्होंने इस मैच में 36 गेंदों पर 65 रन की अच्छी पारी खेली। वो राशिद खान की गेंद पर सिद्घार्थ कौल के हाथों लपके गए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। कौल की गेंद पर शिखर धवन ने उनका कैच पकड़ा। नमन ओझा को इस सीजन में पहली बार टीम में मौका मिला था लेकिन वो अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा नहीं पाए। उन्हें एक रन पर राशिद खान ने रन आउट कर दिया। रिषभ पंत इस मैच में खुलकर नहीं खेल पाए और राशिद खान ने उन्हें 18 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। विजय शंकर ने 13 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए जबकि डेनियल क्रिस्टियन 7 रन पर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे और दो विकेट झटके। सिद्धार्थ कौल को एक सफलता मिली।

IPL 2018: चेन्नई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, अंकतालिका में कोहली की टीम छठे नंबर पर तो धौनी की दूसरे नंबर पहुंची

गेल ने मारा इतना लंबा छक्का कि आसमान में खो गई गेंद, मंगवानी पड़ी नई बॉल

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk