दिल्ली के ऋषभ पंत है ऑरेंज कैप होल्डर

कानपुर। आईपीएल का 11वां सीजन इस बार काफी कुछ अलग साबित हो रहा। जिन खिलाड़ियों से दर्शकों को उम्मीदें थी वो तो ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर नहीं पा रहे। वहीं युवा और उभरते सितारों ने इस सीजन में अपनी धाक जमानी शुरु कर दी है। बल्लेबाजी की बात करें तो अभी तक खेले गए 32 मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम ऋषभ पंत का है। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे पंत ने 9 मैच खेलकर 41.66 की औसत से 375 रन बनाए हैं। हैरानी वाली बात ये है कि पंत इस लिस्ट में विराट कोहली, डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को पछाड़कर ऊपर पहुंचे हैं। बाएं हाथ के होनहार बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी तक 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं उनका उच्चतम स्कोर 85 है।

एक ही टीम के दो खिलाड़ियों के पास है ipl 11 की ऑरेंज और पर्पल कैप

ये है टॉप 5 बल्लेबाज :

1. ऋषभ पंत - 375 रन

2. अंबाती रायडू - 370 रन

3. विराट कोहली - 349 रन

4. केन विलियमसन - 322 रन

5. श्रेयस अय्यर - 307 रन

पर्पल कैप पर भी है दिल्ली के बोल्ट का कब्जा

गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली डेयरडेविल्स के ही तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का पर्पल कैप पर कब्जा है। बोल्ट ने 9 मैच खेलकर 13 विकेट चटकाए हैं और वह आईपीएल 11 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट टेकर गेंदबाज बने हैं। टॉप 5 लिस्ट पर नजर डालें तो दूसरे नंबर पर सिद्धार्थ कौल (11), तीसरे पर मयंक मार्कंडेय (11) विकेट ले चुके हैं। आईपीएल 2018 की शुरुआत से पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि पर्पल कैप की रेस में इन गेंदबाजों को भी नाम होगा। पर्पल कैप के मुख्य दावेदार भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान जैसे गेंदबाज माने जाते थे। मगर अब जब आईपीएल 11 का आधा सीजन खत्म हो चुका है ऐसे में जो रिकॉर्ड सामने हैं उसमें युवाओं की बादशाहत कायम है।

एक ही टीम के दो खिलाड़ियों के पास है ipl 11 की ऑरेंज और पर्पल कैप

ये हैं टॉप 5 गेंदबाज

1. ट्रेंट बोल्ट - 13 विकेट

2. सिद्धार्थ कौल - 11 विकेट

3. मयंक मार्कंडेय - 11 विकेट

4. उमेश यादव - 11 विकेट

5. हार्दिक पांड्या - 11 विकेट

(ये आंकड़े iplt20.com से लिए गए हैं और 2 मई 2018 तक के हैं)

Cricket News inextlive from Cricket News Desk