कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का आगाज हो चुका है। बुधवार को ईडन गार्डन मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच छठवां मुकाबला खेला गया। ये मैच कोलकाता ने 28 रन से जीता। केकेआर की इस जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे जिन्होंने पहले बल्लेबाजी फिर गेंदबाजी में कमाल दिखाया। कोलकाता ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 218 रन बनाए। इतने बड़े स्कोर में रसेल की तूफानी बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। रसेल ने 17 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल हैं। दरअसल रसेल ने ये पारी आउट होने के बाद खेली।

ipl 2019 : 'आउट' होने के बावजूद खेलते रहे रसेल,ठोंक दिए 42 रन

रसेल को मिला था जीवनदान

केकेआर के दाएं हाथ के बल्लेबाज आंद्रे रसेल 15वें ओवर में बैटिंग करने मैदान में आए। उस वक्त उनकी टीम अच्छी पोजीशन पर थी। ऐसे में रसेल को ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए खुली छूट मिली। खैर मैच का 17वां ओवर मोहम्मद शमी फेंकने आए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर रसेल ने बड़ा शाॅट लगाने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले को मिस करते हुए सीधे स्टंप पर जा लगी। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी रसेल के आउट का जश्न मनाने लगे। तभी अंपायर ने नो बाॅल करार दे दी। दरअसल शमी का पैर लाइन के बाहर नहीं था बल्कि घेरे के अंदर चार फील्डर नहीं थे जिसके चलते अंपायर को नो बाॅल देनी पड़ी।

ipl 2019 : 'आउट' होने के बावजूद खेलते रहे रसेल,ठोंक दिए 42 रन

पंजाब की हार की यह रही बड़ी वजह

पंजाब के कप्तान आर अश्विन को ये गलती काफी भारी पड़ी। जीवनदान का फायदा उठाते हुए रसेल ने फिर ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की, कि कोई गेंदबाज बच नहीं पाया। बाद में रसेल ने 5 छक्के और 3 चौके सहित कुल 42 रन बनाए। पंजाब को हराने में रसेल की यह पारी काफी थी। केकेआर द्वारा दिए गए 219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब चार विकेट पर 190 रन ही बना पाई।

इस राजनेता ने IPL में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके

IPL 2019 : शेन वाटसन ने मारा इतना लंबा छक्का कि पुलिस को ढूंढकर लानी पड़ी गेंद

Cricket News inextlive from Cricket News Desk