कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन का दूसरा मैच रोमांच से भरपूर रहा। रविवार को ईडन गार्डेंस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हुई। एक वक्त लग रहा था कि ये मुकाबला केकेआर के हाथ से निकल जाएगा मगर आखिर में आंद्रे रसेल की तूफानी बैटिंग ने टीम के सह-मालिक शाहरुख खान के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी। मैच के बाद शाहरुख ने रसेल को लेकर एक ट्वीट भी किया, साथ ही एक रहस्य से पर्दा भी उठाया।
शाहरुख को सामने देख ताबड़तोड़ बैटिंग करने लगा ये खिलाड़ी,srk को करना पड़ गया ये ट्वीट
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए कोलकाता को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य दिया था। केकेआर के ओपनर बल्लेबाज नितीश राणा (68) ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मगर जब तक वह जीत के करीब पहुंचते, राशिद खान ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया।
शाहरुख को सामने देख ताबड़तोड़ बैटिंग करने लगा ये खिलाड़ी,srk को करना पड़ गया ये ट्वीट
इसके बाद बैटिंग करने आए टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक भी 2 रन बनाकर चलते बने। अब जीत दिलाने की जिम्मेदारी आंद्रे रसेल के कंधों पर आ गई। रसेल ने क्रीज पर उतरते ही तूफानी बैटिंग शुरु कर दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 19 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए। जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल हैं।
शाहरुख को सामने देख ताबड़तोड़ बैटिंग करने लगा ये खिलाड़ी,srk को करना पड़ गया ये ट्वीट
कोलकाता टीम के सह मालिक शाहरुख खान इस जीत से काफी खुश हुए। शाहरुख स्टेडियम में बैठकर रसेल की विस्फोटक पारी का मजा ले रहे थे। मैच खत्म होने के बाद वह रसेल से मिलने मैदान भी आए। यहां उन्होंने कैरेबियाई खिलाड़ी रसेल से कुछ बात की, जिसका जिक्र शाहरुख ने टि्वटर पर किया। किंग खान ने अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर लिखा, 'रसेल ने मुझसे आकर कहा कि वह कोलकाता के फैंस का प्यार और सपोर्ट देखकर काफी खुश है। यही नहीं वह रोना चाहता था मगर आखिरी में उसने (रसेल) ने निर्णय लिया कि बड़े बच्चे सबके सामने नहीं रोते।'

IPL खेलने वाले दूसरे कश्मीरी खिलाड़ी बने रसिख सलाम, जानें पहला कौन था?

Cricket News inextlive from Cricket News Desk