कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का पांचवां मुकाबला आज कोटला मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। चेन्नई ने पिछला मैच जहां अपनी गेंदबाजी के बूते जीता था वहीं दिल्ली ने बल्लेबाजी का दम-खम दिखाकर मैच अपने नाम किया। यानी कि ये मुकाबला दिल्ली के बल्लेबाजों और चेन्नई के गेंदबाजों के बीच होगा। सीएसके की कमान संभाल रहे एमएस धोनी की टीम काफी अनुभवी है वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों में है। इस मैच में अनुभव का सामना युवा जोश से होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि बाजी कौन मारेगा।

दिल्ली की ताकत है रिषभ पंत की बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स की जीत युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के इर्द-गिर्द घूमती है। 21 साल के पंत ने मुंबई के खिलाफ पहले मैच में तूफानी पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया। पंत ने 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था। ऐसे में धोनी के सामने पंत को रोकने की चुनौती होगी। चेन्नई के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं मगर पंत स्पिनरों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं, ऐसे में माही को नए प्लाॅन के साथ मैदान में उतरना होगा।

चेन्नई में है रैना-वाटसन जैसे तूफानी बल्लेबाज

तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के पास दिग्गज बल्लेबाजों की लंबी लिस्ट है। शेन वाटसन और सुरेश रैना काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं। रैना तो आईपीएल में सबसे पहले 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ वह जबरदस्त बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा केदार जाधव, एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो फिनिशर का रोल निभा सकते हैं।  

संभावित टीम चेन्नई सुपर किंग्स-

शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, डेविड विली, हरभजन सिंह/इमरान ताहिर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।

संभावित टीम दिल्ली कैपिटल्स -

शिखर धवन, पृथ्वी शाॅ, श्रेयस अय्यर, काॅलिन इनग्राम, रिषभ पंत, क्रिस मोरिस/कीमो पाॅल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा।

IPL 2019 : 8 करोड़ में बिके उनादकट की हुई खूब धुनाई, पंजाब ने राॅयल्स को 14 रनों से हराया

IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ी का एक रिकाॅर्ड, जो आज तक नहीं टूटा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk